scorecardresearch
 

असम में बिजली कटौती पर बोले राजनाथ- रात में न आप घरवाली का चेहरा देख पाते होंगे, न वो आपका

चेंगा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राजनाथ ने कहा, 'राज्य में विकास के नाम पर कांग्रेस की सरकार ने कुछ नहीं किया है. आधारभूत बिजली की सुविधा भी लोगों को समुचित तरीके से नहीं मिल पाई है.'

Advertisement
X
जनसभा को संबोधि‍त करते गृह मंत्री राजनाथ सिंह
जनसभा को संबोधि‍त करते गृह मंत्री राजनाथ सिंह

Advertisement

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को असम में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कीं. इस दौरान होजई और चेंगा में उन्होंने तरुण गोगोई की सरकार पर जमकर निशाना साधा, वहीं राज्य में बिजली कटौती की समस्या पर भी खूब बरसे. गृह मंत्री ने चेंगा में कहा कि हालात यह हैं कि रात को जब लोग घर पहुंचते हैं तो न वो घरवाली का चेहरा देख पाते हैं और न घरवाली उनका.

चेंगा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राजनाथ ने कहा , 'राज्य में विकास के नाम पर कांग्रेस की सरकार ने कुछ नहीं किया है. आधारभूत बिजली की सुविधा भी लोगों को समुचित तरीके से नहीं मिल पाई है. हालात यह हैं कि बिजली नहीं आती. रात में जब आप घर पहुंचते होंगे तो न आप घरवाली का चेहरा देख पाते होंगे, न घरवाली आपका चेहरा.'

Advertisement

चुनावी जनसभा के दौरान राजनाथ सिंह ने जनता से अपील की कि वह विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोट देकर अगप-बीजेपी गठबंधन पर जीत की मुहर लगाए. राजनाथ ने कहा, 'बीजेपी राज्य में विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. पूर्वोत्तर का विकास केंद्र की प्राथमिकता है. हम राज्य में सरकार का निर्माण कर विकास का मार्ग प्रशस्त करना चाहते हैं.'

Advertisement
Advertisement