scorecardresearch
 
Advertisement

Assembly Bypolls: बिहार के रूपौली में 51 तो बद्रीनाथ में करीब 47 फीसदी मतदान... जानें शाम 5 बजे तक कहां हुई कितनी वोटिंग

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 जुलाई 2024, 8:47 PM IST

Assembly bypolls updates: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव हुआ. बिहार की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1 सीट के सात-साथ हिमाचल प्रदेश की 3 सीटों पर मतदान हुआ.

Assembly by election Assembly by election

Assembly bypolls Updates: बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब सहित देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग हुई. इनमें से कई सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई हैं. इसका कारण कई विधायकों का लोकसभा चुनाव लड़ना है, जिसमें जीत के बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, इनमें से कुछ सीटें विधायकों के निधन के बाद भी खाली हुई हैं.

किस राज्य की कितनी सीटों पर चुनाव

बिहार की रूपौली, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर वेस्ट, बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा, मणिकताला, तमिलनाडु की विक्रावंदी सीट के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटों पर मतदान हुआ है. इन सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन 14 जून को जारी हुआ था, नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून थी. स्क्रूटनी 24 जून को पूरी हुई थी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई थी. इस चुनाव के नतीजे 13 जुलाई को आएंगे.

6:17 PM (8 महीने पहले)

जानें, शाम 5 बजे तक किस जगह हुआ कितना मतदान

Posted by :- Rahul Chauhan

बिहार

रूपाली: 51.14%

हिमाचल

हमीरपुर 65.78%
नालागढ़ 75.22%
देहरा 63.89%

मध्य प्रदेश

अमरवाड़ा 72.89%

पंजाब

जालंधर पश्चिम 51.30%

तमिलनाडु

विक्रवंडी 77.73%

उत्तराखंड

मंगलौर 67.28%
बद्रीनाथ 47:68%

पश्चिम बंगाल

रायगंज 67.12%
मानिकतला 51.39%
राणाघाट दक्षिण 65.37%
बगदाद 65.15%

4:16 PM (8 महीने पहले)

रूपौली में 42 प्रतिशत मतदान

Posted by :- Rahul Chauhan

बिहार में रूपौली विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 42 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा. मौजूदा विधायक बीमा भारती के इस्तीफे के बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी, जिन्होंने पहले कई बार जेडी(यू) के लिए सीट जीती थी, लेकिन आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी छोड़ दी थी. संसदीय चुनाव में हार के बाद, वह आरजेडी उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव लड़ रही हैं. 

3:54 PM (8 महीने पहले)

चमोली-बद्रीनाथ और मंगलौर में इतना मतदान

Posted by :- Rahul Chauhan

चमोली बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में 3.00 बजे तक 42.50 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं मंगलौर विधानसभा उप निर्वाचन में अपराह्न 03 बजे तक 56.73% मतदान दर्ज किया गया. इसमे अभी 5 बूथ का डाटा अपडेट नहीं हो पाया है.

3:53 PM (8 महीने पहले)

विक्रवंदी विधानसभा में 3 बजे तक इतना मतदान

Posted by :- Rahul Chauhan

विक्रवंदी विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 64.44% मतदान दर्ज किया गया.

Advertisement
2:22 PM (8 महीने पहले)

दोपहर 2 बजे तक 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर कितनी हुई वोटिंग?

Posted by :- Ritu Tomar

सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर दोपहर 2 बजे तक की वोटिंग के आंकड़ें सामने आ गए हैं.

बिहार के रूपौली - 39.36 फीसदी

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर - 47.05 फीसदी

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ - 51.59 फीसदी

हिमाचल प्रदेश के देहरा - 46.47 फीसदी

मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा - 51.98 फीसदी

पंजाब जालंधर वेस्ट - 34.40 फीसदी

तमिलनाडु के विक्रवंडी - 50.95 फीसदी

उत्तराखंड के बद्रीनाथ - 33.08 फीसदी

उत्तराखंड के मंगलौर - 43.88 फीसदी

पश्चिम बंगाल के रायगंज - 41.38 फीसदी

पश्चिम बंगाल के माणिकतला - 33.37 फीसदी

पश्चिम बंगाल के रानाघाट दक्षिण - 42.19 फीसदी

पश्चिम बंगाल के बगदा- 35.66 फीसदी

1:45 PM (8 महीने पहले)

रूपौली झड़प: निर्दलीय उम्मीदवार की पत्नी का बड़ा आरोप

Posted by :- Ritu Tomar

बिहार की रूपौली विधानसभा उपचुनाव के दौरान हंगामा होने की खबर है. निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह की पत्नी ने प्रशासन पर एक उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है, जिस वजह से बूथ पर जमकर हंगामा हुआ है. इस हंगामे के बाद चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर मौके पर पहुंचे हैं. वहीं, एक अन्य बूथ पर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प में एक दारोगा घायल है.

1:34 PM (8 महीने पहले)

बिहार के रूपौली में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प

Posted by :- Ritu Tomar

बिहार के पूर्णिया जिले की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस उन्हें वोट डालने से रोक रही थी. इसी को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध किया. इससे पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर का सिर फट गया है, जिनका इलाज भवानीपुर के सामुदायिक अस्पताल में चल रहा है. वहीं, घायल सब इंस्पेक्टर की पहचान तारकेश्वर प्रसाद सिंह के रूप में हुई है जो की मुंगेर थाना के टेटिया बंबर के थानाध्यक्ष हैं.  

 

1:21 PM (8 महीने पहले)

बंगाल में वोटिंग के बीच झड़प

Posted by :- Ritu Tomar

पश्चिम बंगाल की रायगंज विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान TMC कार्यकर्ताओं और BJP उम्मीदवारों के बीच झड़प की खबर है. 

1:01 PM (8 महीने पहले)

हिमाचल की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी जीतेगी: जयराम ठाकुर

Posted by :- Ritu Tomar

हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर बुधवार को हो रहे उपचुनावों पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि लोग बड़े उत्साह के साथ वोट कर रहे हैं. अभी तक 16 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है. इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सरकार ने बहुत दबाव बनाया है. लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाई गई हैं. हमारे कार्यकर्ताओ को पूरे दिन थाने में बैठाकर रखा. लेकिन इसके बावजूद जनता बीजेपी का समर्थन करेगी और पार्टी के विधायकों को जिताएगी.

 

Advertisement
9:54 AM (8 महीने पहले)

सुबह 9 बजे तक 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर कितनी हुई वोटिंग?

Posted by :- Ritu Tomar

सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक की वोटिंग के आंकड़ें सामने आ गए हैं.

बिहार के रूपौली - 9.23 फीसदी

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर - 15.71 फीसदी

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ - 16.48 फीसदी

हिमाचल प्रदेश के देहरा - 15.70 फीसदी

मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा - 16.90 फीसदी

पंजाब जालंधर वेस्ट - 10.30 फीसदी

तमिलनाडु के विक्रवंडी - 12.94 फीसदी

उत्तराखंड के बद्रीनाथ - 6.50 फीसदी

उत्तराखंड के मंगलौर - 8.58 फीसदी

पश्चिम बंगाल के रायगंज - 10.01 फीसदी

पश्चिम बंगाल के माणिकतला - 9.01 फीसदी

पश्चिम बंगाल के रानाघाट दक्षिण - 11.58 फीसदी

पश्चिम बंगाल के बगदा- 10.61 फीसदी

 

9:48 AM (8 महीने पहले)

तमिलनाडु: सुबह 9 बजे तक विक्रावंदी विधानसभा सीट पर 12.94 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Ritu Tomar

तमिलनाडु की विक्रावंदी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनावों में सुबह 9.30 बजे तक 12.94 फीसदी तक वोटिंग हुई है. 

8:55 AM (8 महीने पहले)

मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू

Posted by :- Ritu Tomar

उत्तराखंड के मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह बना हुआ है. किसी ने अस्पताल तो किसी ने शिक्षा के मुद्दे को लेकर मतदान किया है. 

 

8:33 AM (8 महीने पहले)

हिमाचल उपचुनाव को लेकर अनुराग ठाकुर की वोटर्स से अपील

Posted by :- Ritu Tomar

हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों हमीरपुर, देहरा और नालागढ़ पर हो रहे उपचुनावों को लेकर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने मतदाताओं से अनुरोध किया है. ठाकुर ने कहा कि मेरा सभी सम्मानित मतदाताओं से विनम्र अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.

 

7:50 AM (8 महीने पहले)

जालंधर पश्चिम उपचुनाव में AAP, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर

Posted by :- Ritu Tomar

जालंधर पश्चिम उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस सीट पर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर भगत को चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने चार बार की पार्षद सुरिंदर कौर पर दांव खेला है. वहीं, बीजेपी के टिकट पर शीतल अंगुराल इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं. शीतल 2022 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर इस सीट से चुनाव जीती थीं.

Advertisement
7:20 AM (8 महीने पहले)

Assembly Bypolls: तमिलनाडु की एक सीट पर उपचुनाव

Posted by :- akshay shrivastava

तमिलनाडु की विक्रवंदी विधानसभा सीट का उपचुनाव तो युद्ध स्तर पर लड़ा जा रहा है. यहां डीएमके इस सीट पर जीत के लिए जी-जान से जुटी है तो वहीं, एनडीए की सहयोगी पीएमके भी डटकर सामना कर रही है. कुल 2,34,624 मतदाताओं वाला विक्रवंदी निर्वाचन क्षेत्र 6 अप्रैल को डीएमके के एन पुगझेंथी के निधन के बाद खाली हो गया था. उधर, अन्नाद्रमुक ने उपचुनाव का बहिष्कार करने का फैसला करते हुए दावा किया कि यह उपचुनाव लोकतांत्रिक तरीके से नहीं होगा.

7:15 AM (8 महीने पहले)

Assembly Bypolls: 13 विधानसभा सीटों पर शुरू हुआ मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो गई है. बता दें कि बिहार की रूपौली, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर वेस्ट, बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा, मणिकताला, तमिलनाडु की विक्रावंदी सीट के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है.

7:06 AM (8 महीने पहले)

Assembly Bypolls: उत्तराखंड में दो सीटों पर उपचुनाव

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तराखंड में दो सीटों पर उपचुनाव हैं. पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र की 14 सीटों में से एक बद्रीनाथ विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के मार्च में इस्तीफा देने और उसके बाद भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुई थी. इसके अलावा मंगलौर सीट पर भी वोट पड़ेंगे. मंगलौर सीट इस सीट पर हरियाणा के 'बाहरी' नेता करतार सिंह भड़ाना, कांग्रेस के पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन और बीएसपी ने सहानुभूति बटोरने के लिए दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के बेटे उबेदुर रहमान को मैदान में उतारा है. निर्दलीय उम्मीदवार सादिया जैदी और विजय कुमार कश्यप भी मैदान में हैं.
 

6:52 AM (8 महीने पहले)

Assembly Bypolls: मध्यप्रदेश में अमरवाड़ा पर बीजेपी की नजर

Posted by :- akshay shrivastava

उपचुनाव की इस लिस्ट में मध्य प्रदेश का भी नाम है. यह सिर्फ एक उपचुनाव नहीं बल्कि बीजेपी और कांग्रेस की नाक का सवाल बन गया है. बीजेपी छिंदवाड़ा लोकसभा जीतने के बाद बीजेपी इस विधानसभा को भी जीत लेना चाहती है तो वहीं कांग्रेस और कमलनाथ लोकसभा की हार का बदला लेने के मूड में हैं. अमरवाड़ा में मुख्य मुकाबला तो बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह और कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इनवाती के बीच है. आदिवासी बहुल सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी दोनों दलों के वोटरों में सेंध लगाने का दम रखती है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार देवरावेन भलावी पर भी सबकी नजरें लगी हुई हैं क्योंकि साल 2003 में अमरवाड़ा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव जीत चुकी है.

6:48 AM (8 महीने पहले)

Assembly Elections: हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव

Posted by :- akshay shrivastava

हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इन तीन सीटों पर निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद ये सीटें खाली हो गई थीं. इन विधायकों ने फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को वोट किया था और बाद में वे पार्टी में शामिल हो गए थे. ऐसे में उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई थी. ऐसे में ये उपचुनाव हो रहा है. असल में फरवरी में देहरा से विधायक होशयार सिंह ने इस्तीफा दिया था तो हमीरपुर आशीष शर्मा और नालागढ़ से  केएल ठाकुर ने इस्तीफा दिया था. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को आशा है कि वह लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में भी बड़ी जीत दर्ज करेगी और तीनों सीटों पर परचम लहराएगी. वहीं कांग्रेस तीनों सीटों पर अपनी जीत के लिए आश्वस्त है.

Advertisement
6:34 AM (8 महीने पहले)

7 राज्यों की इन 13 सीटों पर है चुनाव

Posted by :- akshay shrivastava
सीट राज्य खाली होने की वजह
रुपौली बिहार विधायक बीमा भारती ने इस्तीफा दिया
रायगंज पश्चिम बंगाल विधायक कृष्णा कल्याणी ने दिया इस्तीफा
रानाघाट दक्षिण पश्चिम बंगाल मुकुटमणी अधिकारी ने दिया इस्तीफा
बगदा पश्चिम बंगाल बिस्वाजीत दास ने दिया इस्तीफा
माणिकताला पश्चिम बंगाल विधायक सधन पांडे का निधन
विक्रावंदी तमिलनाडु विधायक थिरू एन पी का निधन
अमरवाड़ा मध्य प्रदेश विधायक कमलेश प्रताप ने दिया इस्तीफा
बद्रीनाथ उत्तराखंड राजेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद हुई खाली
मंगलौर उत्तराखंड विधायक सरवत अंसारी का निधन
जालंधर वेस्ट पंजाब विधायक शीतल अंगुरल ने दिया इस्तीफा
देहरा हिमाचल प्रदेश विधायक होशयार सिंह ने दिया इस्तीफा
हमीरपुर हिमाचल प्रदेश आशीष शर्मा का इस्तीफा
नालागढ़ हिमाचल प्रदेश केएल ठाकुर का इस्तीफा
6:28 AM (8 महीने पहले)

Assembly Bypolls Seat: ये हैं रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बागदाह से उम्मीदवार

Posted by :- akshay shrivastava

रायगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी उम्मीदवार कृष्ण कल्याणी हैं और उन्हें भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष टक्कर दे रहे हैं. वहीं, सीपीएम के वरिष्ठ नेता मोहित सेन गुप्ता वाम कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. बागदाह विधानसभा सीट पर टीएमसी से मधुपर्णा, बीजेपी से बिनय कुमार विश्वास उतारे गए हैं. राणाघाट दक्षिण से मुकुट मणि अधिकारी को टीएमसी ने उतारा है. उनका मुकाबला भाजपा के मनोज कुमार विश्वास से होगा.

6:11 AM (8 महीने पहले)

Assembly Bypolls: पश्चिम बंगाल में क्या है चारों सीटों का हाल

Posted by :- akshay shrivastava

पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों मानिकतला, रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बगदाह पर उपचुनाव होना है. इन चार सीटों में से तीन के भाजपा विधायक सत्तारूढ़ टीएमसी में शामिल हो गए थे और हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव लड़े थे, हालांकि उन्हें चुनावों में हार मिली. ये सीटें रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बाघा हैं. वहीं, टीएमसी विधायक के निधन के बाद खाली हुई मानिकतला सीट पर भी उपचुनाव हैं. टीएमसी के दिवंगत विधायक और बंगाल के मंत्री साधन पांडे का पारंपरिक रूप से कांग्रेस और तत्कालीन टीएमसी का गढ़ रही सीट 20 फरवरी 2022 को उनके निधन के कारण खाली हुई थी. हालांकि, पांडे की मृत्यु के 6 महीने बाद भी इस सीट पर उपचुनाव नहीं हो सका. टीएमसी ने इस सीट पर साधन पांडे की पत्नी सुप्ति पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि भाजपा ने एक बार फिर से कल्याण चौबे पर दांव लगाया है.

5:33 AM (8 महीने पहले)

Assembly Bypolls: बिहार के रुपौली में आमने-सामने NDA-महागठबंधन

Posted by :- akshay shrivastava

बिहार में लोकसभा चुनाव में एनडीए की जबरदस्त जीत के बाद एक बार फिर से चुनावी मैदान में एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने है. रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. चुनावी मैदान में जनता दल यूनाइटेड और राजद आमने-सामने हैं. जनता दल यूनाइटेड ने रुपौली सीट से कलाधर मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि राजद ने एक बार फिर से बीमा भारती पर भरोसा जताते हुए राजद उम्मीदवार बनाया है. रुपौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा आबादी गंगोता समाज की है और इसी समाज से बीमा भारती और जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल दोनों आते हैं.

Advertisement
Advertisement