उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. चार राज्यों की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रचंड जीत के साथ वापसी की है. चुनाव परिणाम बीजेपी के पक्ष में रहे हैं लेकिन पार्टी के कई दिग्गजों को हार का भी सामना करना पड़ा. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई दिग्गज चुनाव हार गए हैं.
पुष्कर धामी
उत्तराखंड में बीजेपी तो प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापस आ गई लेकिन खटीमा सीट पर पार्टी को बड़ा झटका लगा है. उत्तराखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री और सूबे में पार्टी का चेहरा रहे पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए हैं. धामी को कांग्रेस के भुवनचंद्र कापड़ी ने हरा दिया है.
ये भी पढ़ें- हॉट सीट खटीमा में कहां चूक गए CM पुष्कर सिंह धामी, क्या रही हार की सबसे बड़ी वजह?
हरीश रावत
उत्तराखंड में कांग्रेस के चुनाव अभियान का नेतृत्व करने वाले हरीश रावत अपनी सीट नहीं जीत सके. हरीश रावत को लालकुआं सीट से मात खानी पड़ी है.
ये भी पढ़ें- CM पुष्कर धामी हारे, कांग्रेस के सीनियर नेता हरीश रावत की भी हार
चरणजीत सिंह चन्नी
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौड़ और चमकौर साहिब, दो सीटों से चुनाव मैदान में थे. पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी को दोनों ही सीटों से मात खानी पड़ी है.
ये भी पढ़ें- चन्नी दोनों सीटों पर हारे, केजरीवाल ने आजतक को लिखकर दिया था- 'चन्नी साहब दोनों सीटें हार रहे हैं'
नवजोत सिद्धू
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव हार गए हैं. अमृतसर ईस्ट सीट से नवजोत सिंह सिद्धू को आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर ने हरा दिया है.
ये भी पढ़ें- अमृतसर में AAP का जलवा, नवजोत सिंह सिद्धू और मजीठिया चुनाव हारे
अमरिंदर सिंह
आम आदमी पार्टी की लहर में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी चुनाव हार गए. पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला सीट से चुनाव मैदान में थे. कैप्टन को आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली ने करीब 19 हजार वोट के अंतर से हरा दिया है.
ये भी पढ़ें- AAP की आंधी में हारे कैप्टन अमरिंदर सिंह, अजितपाल सिंह कोहली ने 13 हजार वोटों से दी पटखनी
प्रकाश सिंह बादल
पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल का मजबूत गढ़ लंबी भी आम आदमी पार्टी की आंधी में ध्वस्त हो गया. लंबी सीट से प्रकाश सिंह बादल को आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह खुड़िया ने 11 हजार वोट से अधिक के अंतर से हरा दिया. लंबी सीट की गिनती बादल परिवार के मजबूत गढ़ के रूप में होती थी.
ये भी पढ़ें- आप के गुरमीत सिंह खुडियां ने प्रकाश सिंह बादल को 11396 वोटों से हराया
सुखबीर बादल
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को भी चुनावी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. जलालाबाद सीट से सुखबीर सिंह बादल को आम आदमी पार्टी के जगदीप कम्बोज ने 29024 वोट के अंतर से हरा दिया.
ये भी पढ़ें- जलालाबाद से सुखबीर सिंह चुनाव हारे , आप के जगदीप कंबोज 30930 वोटों से जीते
स्वामी प्रसाद मौर्य
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीजेपी छोड़ सपा का दामन थाम लिया था. सपा के टिकट पर फाजिलनगर सीट से चुनाव मैदान में उतरे स्वामी प्रसाद मौर्य को भी हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें- UP Election Result 2022: दलबदलुओं की बजी बैंड, स्वामी प्रसाद मौर्य से लेकर धर्म सिंह सैनी तक हारे चुनाव
केशव प्रसाद मौर्य
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली निवर्तमान सरकार में डिप्टी सीएम रहे केशव प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए हैं. कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार केशव प्रसाद को सपा की पल्लवी पटेल ने हरा दिया है.
ये भी पढ़ें- सिराथू: सपा के दांव में फंस गए केशव प्रसाद मौर्य, पल्लवी पटेल से हारे
रामगोविंद चौधरी
विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी भी चुनाव हार गए हैं. रामगोविंद चौधरी बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे. रामगोविंद चौधरी को बीजेपी की केतकी सिंह ने हरा दिया है.
ये भी पढ़ें- Ballia 2022 Result: दयाशंकर सिंह जीते, मंत्री उपेंद्र तिवारी और विपक्ष के नेता रामगोविंद हारे
यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत
गौरतलब है कि यूपी और उत्तराखंड की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने इन चुनावों में भी प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापसी की है. यूपी में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 403 में से 261 सीटें जीत ली हैं जबकि 13 सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. सपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 111 सीटों पर जीत मिली है जबकि 13 सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. बसपा एक सीट जीती है. कांग्रेस के उम्मीदवार दो सीटों पर आगे चल रहे हैं जबकि अन्य भी दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.