महाराष्ट्र और झारखंड में सरकारों की वापसी होती नजर आ रही है. महायुति गठबंधन महाराष्ट्र में 220 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, महाविकास अघाड़ी 50 से ज्यादा सीटों पर आगे है. झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाला INDIA ब्लॉक 50 से ज्यादा सीटों पर आगे है. एनडीए यहां पर 20 से ज्यादा सीटों पर आगे है.
महाराष्ट्र: सबसे ज्यादा सीटों पर BJP ने लड़ा चुनाव
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ. सत्तारूढ़ महायुति में शामिल BJP ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा था. एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा.
झारखंड: एनडीए और INDIA ब्लॉक के बीच मुकाबला
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में वोटिंग हुई. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर 66.65% तो दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर 68.45% मतदान हुआ. राज्य में NDA (भाजपा-एजेएसयू) और INDIA ब्लॉक (झामुमो-कांग्रेस) के बीच मुकाबला है.
उपचुनाव के नतीजों पर भी रहेगी सबकी निगाहें
दो राज्यों के नतीजों के अलावा बिहार, राजस्थान सहित कई राज्यों में उपचुनाव के नतीजे भी आज ही आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की 9 सीट, राजस्थान की 7 विधानसभा सीट, पश्चिम बंगाल के 5 जिलों की 6 विधानसभा सीट, बिहार की 4 विधानसभा सीट, पंजाब की 4 विधानसभा सीट, उत्तराखंड की केदारनाथ और केरल की पलक्कड़ सीट के अलाना महाराष्ट्र के नांदेड़ और केरल के वायनाड की लोकसभा सीट पर भी आज ही नतीजे आएंगे.
केरल के वायनाड में प्रियंका गांधी की अग्निपरीक्षा
केरल की वायनाड सीट पर हुए उपचुनाव की बात की जाए तो यहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का सीधा मुकाबला वाम मोर्चा (CPI) के सत्यन मोकेरी और BJP की नव्या हरिदास से है. नव्या हरिदास, कोझिकोड की निगम पार्षद हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां की लोकसभा सीट छोड़ी थी, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए.