scorecardresearch
 
Advertisement

असम में बोले अमित शाह- बदरुद्दीन अजलम के कंधे पर बैठकर आए राहुल गांधी

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 मार्च 2021, 12:17 AM IST

चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हैं. असम और पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए शनिवार को पहले चरण का मतदान होगा. पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम में चार रैलियों को संबोधित किया. असम, बंगाल के साथ साथ केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के चुनावी अपडेट जानने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें ...

अमित शाह ने शुक्रवार को असम में कई रैलियां की (ट्विटर) अमित शाह ने शुक्रवार को असम में कई रैलियां की (ट्विटर)

हाइलाइट्स

  • असम, बंगाल में कल पहले फेज का चुनाव
  • अमित शाह ने आज असम में की चार रैली
  • तमिलनाडु में उदयनिधि स्टालिन का प्रचार
  • केरल में भी चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज
8:19 PM (3 वर्ष पहले)

बदरुद्दीन के कंधे पर बैठकर आए राहुल गांधीः अमित शाह

Posted by :- Surendra Verma

अमित शाह ने असम के चाछर में आयोजित रैली में कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास को ही हमने विकास को मुख्य एजेंडा बनाया है. सिलचर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क को जल्द से जल्द पूरा कर, पूर्वी क्षेत्रों में यहां से उत्पाद जाएं, ऐसी हम व्यवस्था करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बदरुद्दीन अजलम से कांग्रेस ने गठबंधन तो नहीं किया था, लेकिन बदरुद्दीन ने अपना यहां कोई उम्मीदवार नहीं दिया, क्योंकि ये एक दूसरे से मिले हुए थे. अब तो राहुल गांधी बदरुद्दीन के कंधे पर बैठकर ही आए हैं, कुछ छिपा नहीं है. उन्होंने कहा कि असम पूरे नॉर्थ ईस्ट को देश के साथ जोड़ने वाला राज्य है. असम में सुरक्षा, शांति, आंदोलन की समाप्ति देश में शांति और सुरक्षा का राजमार्ग है. हमने बोडो लैंड का समझौता कर असम में चीरकालीन के लिए शांति स्थापित करने का काम किया है.

4:27 PM (3 वर्ष पहले)

पत्तियां तैयार नहीं और प्रियंका फोटो खिंचा रहीः अमित शाह

Posted by :- Surendra Verma
3:45 PM (3 वर्ष पहले)

तमिलनाडुः DMK सांसद राजा की विवादित टिप्पणी

Posted by :- Surendra Verma

सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही नेताओं की ओर से अपमानजनक टिप्पणी नहीं की जा रही है, अन्य राज्यों में नेता विवादित बयान दे रहे हैं. तमिलनाडु में डीएमके सांसद ए राजा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईपीएस के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है. सांसद राजा ने कहा कि एमके स्टालिन का जन्म सही तरीके से हुआ जबकि सीएम ईपीएस गलत तरीके से पैदा हुए थे. हालांकि राजा का यह भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं.

3:39 PM (3 वर्ष पहले)

पूर्वी मेदिनीपुर में अपराधी कर रहे परेशानः TMC

Posted by :- Surendra Verma

तृणमूल कांग्रेस के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज कोलकाता में चुनाव आयोग से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने आयोग को करीब 10 स्थानों की एक सूची सौंपी जहां पूर्वी मेदिनीपुर में 5 विशिष्ट विधानसभा क्षेत्रों में अपराधियों की ओर से परेशान किया जा रहा है. इस की योजना नंदीग्राम के बीजेपी उम्मीदवार की ओर से बनाई जा रही है. प्रतिनिधिमंडल चाहता है कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए शांतिपूर्ण माहौल बनाए. टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत की कि शुभेंदु अधिकारी पूर्वी मेदिनीपुर के 5 विधानसभा क्षेत्रों में अपराधियों को शरण दे रहे है. ये क्षेत्र हैं भगवानपुर, पातशपुर, खेजुरी, एगरा और नंदीग्राम जिसमें नंदीग्राम को छोड़कर अन्य सभी निर्वाचन क्षेत्रों में कल शनिवार को चुनाव होंगे.

Advertisement
3:30 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल बंगाल के चुनाव अधिकारी से मिलेगा

Posted by :- Surendra Verma

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का प्रतिनिधिमंडल आज शाम 5 बजे पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलेगा. 

2:31 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल चुनाव से गांधी परिवार दूर!

Posted by :- Varun Shailesh

सूत्रों की माने तो कांग्रेस आलाकमान नहीं चाहता कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को त्रिकोणीय लड़ाई का फायदा पहुंचे. इसके लिए कांग्रेस का नुकसान सहना भी उन्हें मंजूर है. यही वजह है कि राहुल गांधी असम में चुनाव प्रचार पर जा रहे हैं लेकिन पश्चिम बंगाल नहीं आ रहे हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

नुकसान सहकर भी BJP को बंगाल में फायदा नहीं होने देना चाहती कांग्रेस, इसलिए प्रचार से दूर हैं दिग्गज 

1:59 PM (3 वर्ष पहले)

केरलः फर्जी मतदाता के मु्द्दे पर कांग्रेस पहुंची आयोग

Posted by :- Varun Shailesh

कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल केरल में चुनावी सूची में फर्जी मतदाताओं के साथ ECI अधिकारियों से मिला. कांग्रेस का आरोप है कि विजयन सरकार कई बार एक ही मतदाता को रजिस्टर्ड करके धोखाधड़ी कर रही है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को 17000 फर्जी मतदाता सूची सौंपी है. कांग्रेस का दावा है कि राज्य में 4 से 4.5 लाख फर्जी मतदाता हैं.

1:26 PM (3 वर्ष पहले)

असम में अमित शाह की रैली

Posted by :- Mohit Grover
1:09 PM (3 वर्ष पहले)

BJP यूपी से गुंडों को ला रही है- ममता

Posted by :- Varun Shailesh

वेस्ट मिदनापुर में एक रैली में ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी यूपी से गुंडों को ला रही है. वे मिदनापुर में घुसपैठ कर रहे हैं. मैं 28 मार्च से नंदीग्राम की सुरक्षा करूंगी. ममता बनर्जी ने कहा कि अगर गुंडे आपको निशाना बनाते हैं तो आपके हाथ जो भी लगे, वही लेकर उन्हें दौड़ा लें. दिन गुजरने के साथ ही बीजेपी को अहसास हो रहा है कि वो बहुत बुरी तरीके से हारने वाली है तो वे भड़का रहे हैं जबकि गैस के दाम बढ़ते जा रहे हैं. बीजेपी के उम्मीदवार पैसे बांट रहे हैं.  

Advertisement
12:17 PM (3 वर्ष पहले)

तमिलनाडुः चंद्रमा की यात्रा का वादा का किया वादा

Posted by :- Varun Shailesh

तमिलनाडु के मदुरै दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार थुलम सरवनन कहते हैं, "मैं हर घर के लिए एक हेलीकाप्टर और कार, तीन मंजिला घर और चंद्रमा की यात्रा का वादा करता हूं. लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या यह सब संभव है. मुझे विश्वास है कि यह संभव है लेकिन हमें थोड़ा अतिरिक्त खर्च करना होगा.

 

12:14 PM (3 वर्ष पहले)

डिब्रूगढ़ में चुनाव की तैयारियां जारी

Posted by :- Varun Shailesh
11:11 AM (3 वर्ष पहले)

बंगालः कलाकारों का वीडियो वायरल

Posted by :- Varun Shailesh

बंगाल में पहले चरण के मतदान से पहले राज्य के शीर्ष कलाकार एक विरोध गीत के जरिये बीजेपी के खिलाफ मैदान में उतरे हैं. बुधवार शाम को रिलीज़ होने के बाद से म्यूज़िक वीडियो "निज़ेदर मावते निजदर गान" सोशल मीडिया पर वायरल है. अभिनेता अनिर्बान भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए इस गीत में अनुपम रॉय, रिद्धि सेन, रूपंकर बागची जैसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकारों ने काम किया है. 

11:06 AM (3 वर्ष पहले)
11:03 AM (3 वर्ष पहले)

पुडुचेरी के लिए BJP का मेनिफेस्टो जारी

Posted by :- Varun Shailesh

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और गिरिराज सिंह ने आगामी पुडुचेरी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र जारी किया.


 

 

Advertisement
10:54 AM (3 वर्ष पहले)

धर्मेंद्र प्रधान ने TMC पर साधा निशाना

Posted by :- Varun Shailesh
10:51 AM (3 वर्ष पहले)

केरल दौरे पर राहुल गांधी

Posted by :- Varun Shailesh

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के दौरे पर हैं. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और लोगों से रू-ब-रू होंगे. राहुल गांधी का केरल के कोयंबटूर और पलक्कड़ में चुनावी कार्यक्रम होने हैं.

 

10:48 AM (3 वर्ष पहले)

असमः शाह चार रैलियां करेंगे संबोधित

Posted by :- Varun Shailesh

असम विधानसभा चुनावों के पहले चरण से ठीक एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को चुनावी राज्य का दौरा करेंगे और कई रैलियों को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह कमालपुर, जगरोड, पथारकंडी और सिलचर निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे.

Advertisement
Advertisement