scorecardresearch
 
Advertisement

गंभीर ने बंगाल के वोटरों को लिखा खत, कहा- KKR से खेलने के बाद कभी नहीं लगा बाहरी हूं

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 मार्च 2021, 11:07 PM IST

पांच राज्यों में चुनावी कैंपेन तेजी से चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बंगाल के कांथी में चुनावी सभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, केरल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लेफ्ट और कांग्रेस को घेरा. इधर, बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने बंगाल के वोटरों को खत लिखा है.

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर

हाइलाइट्स

  • पहले चरण के मतदान में कुछ दिन बाकी
  • बंगाल के कांथी में पीएम मोदी की रैली
  • केरल में चुनावी प्रचार करेंगे अमित शाह
  • बंगाल के दौरे पर चुनाव आयोग की टीम
10:50 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम सोरन ने की ममता को वोट देने की अपील

Posted by :- Tirupati Srivastava

ममता बनर्जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए चुनाव प्रचार में आए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को ममता बनर्जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए तृणमूल को वोट देने का अपील की. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को झारखंड मुक्ति मोर्चा का पूर्ण समर्थन है. 

10:49 PM (3 वर्ष पहले)

हमारी सभ्यता की आधारशिला है बंगाल

Posted by :- Tirupati Srivastava

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि बंगाल हमारे 29 राज्यों में एक राज्य मात्र नहीं है, यह हमारी सभ्यता की आधारशिला है और शिक्षा, ज्ञान और संस्कृति का सर्वाधिक प्रतिष्ठित गढ़ है. इतिहास इस बात का साक्षी है कि इस राज्य से आए महापुरुषों ने सदियों तक अलग-अलग क्षेत्रों में देश का नेतृत्व किया और कई पीढ़ियों तक भारतीय जीवन को प्रभावित किया.

10:45 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल के वोटरों को गंभीर का खत

Posted by :- Tirupati Srivastava

बंगाल चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने वोटरों को खत लिखा है. इस खत में गंभीर ने आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और बंगाल के साथ अपने जुड़ाव के दिनों को याद किया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि एक केकेआर खिलाड़ी के रूप में उन्हें कभी नहीं लगा कि वह एक बाहरी व्यक्ति हैं. 

4:50 PM (3 वर्ष पहले)

पूर्वी मिदनापुर की सभी सीटें जीतेगी बीजेपीः शिशिर अधिकारी

Posted by :- Tirupati Srivastava

सुवेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने कहा है कि पूर्वी मिदनापुर जिले की सभी 16 सीटें बीजेपी के खाते में जाएंगी. बहुत से लोग टीएमसी से बीजेपी में गए हैं. 10 मार्च को ममता की नंदीग्राम की घटना के बारे में उनका कहना था कि यह एक दुर्घटना है. 
 

Advertisement
3:37 PM (3 वर्ष पहले)

कोल्लम में शाह ने लेफ्ट-कांग्रेस को घेरा

Posted by :- Tirupati Srivastava

कोल्लम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लेफ्ट और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट और कांग्रेस पार्टी ने केरल को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है. कांग्रेस आती है तो सोलर घोटाला होता है, कम्युनिस्ट आती है तो डॉलर घोटाला होता है. कम्युनिस्ट पूरी दुनिया में खत्म हो गए और कांग्रेस पार्टी भारत में खत्म हो चुकी है. 

1:40 PM (3 वर्ष पहले)

केरल में अमित शाह की रैली

Posted by :- Mohit Grover

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज केरल में प्रचार कर रहे हैं. अमित शाह ने यहां कहा कि यहां की सरकार को जवाब देना चाहिए कि गोल्ड स्कैम के आरोपियों का क्या हुआ, क्या वो सीएम के ऑफिस में काम नहीं करते थे. 
अमित शाह ने कहा कि केरल में बदलाव का समय आ गया है, ई.श्रीधरन जैसे वरिष्ठ ब्यूरोक्रेटस भी भाजपा में इसलिए होते हैं क्योंकि LDF और UDF अब केरल का भला नहीं कर सकते. 

11:48 AM (3 वर्ष पहले)

गुरुदेव की धरती पर कोई भारतीय बाहरी नहीं: PM

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी बोले कि टीएमसी सरकार को बंगाल के लोगों की चिंता नहीं है, यहां की सरकार ने केंद्र की योजनाओं को रोकने का काम किया है. पीएम मोदी ने कहा कि 2 मई को बीजेपी की सरकार बनेगी, तो किसानों को पिछले तीन साल के पैसे दिए जाएंगे. पीएम मोदी बोले कि बीजेपी की सरकार बनते ही राज्य से तोलाबाजी को रात-ओ-रात खत्म कर देंगे. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा में कहा कि जिस बंगाल ने पूरे भारत को वंदे मातरम का नारा दिया. पीएम बोले कि बंगाल की भूमि पर कोई बाहरी नहीं है, गुरुदेव की धरती पर कोई बाहरी नहीं है. टूरिस्ट कहकर मजाक उड़ाया जा रहा है, बंगाल के लोग किसी को बाहरी नहीं मानते. 

11:18 AM (3 वर्ष पहले)

बंगाल के कांथी में पीएम मोदी की रैली

Posted by :- Mohit Grover

पश्चिम बंगाल के कांथी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा हुई. इस सभा में शिशिर अधिकारी भी शामिल हुए, जो हाल ही में बीजेपी में आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में कहा कि जो युवा पहली बार अपना वोट डाल रहे हैं, उनके लिए ये चुनाव काफी अहम है. बंगाल में अब असली परिवर्तन की जरूरत है, जो सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है. पीएम मोदी ने कहा कि दो मई को दीदी की विदाई तय है, ममता दीदी आजकल मेदिनीपुर में आकर बहाने बना रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी, आज बंगाल के लोग आपसे पूछ रहे हैं कि लोगों की अनाज किसने लूटा. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव आने पर दीदी सरकार द्वारे-द्वारे की बात करती है, यही खेला है. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल का बच्चा-बच्चा ममता दीदी का खेला समझ गया है और 2 मई को दीदी को द्वार दिखा जाएगा.

8:26 AM (3 वर्ष पहले)

AIADMK नेता की कार से मिले एक करोड़

Posted by :- Mohit Grover

तमिलनाडु में चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वायड ने AIADMK नेता की गाड़ी से एक करोड़ रुपये जब्त किए हैं. जिस वक्त ये पैसा मिला, तब पार्टी के नेता वाहन में ही थे. नेताओं के पास पैसों का हिसाब नहीं था, इसलिए इन्हें जब्त कर लिया गया. 

Advertisement
7:59 AM (3 वर्ष पहले)

बंगाल में चुनाव आयोग की टीम

Posted by :- Mohit Grover

आज चुनाव आयोग की एक टीम बंगाल के दौरे पर रहेगी, जहां मतदान से पहले वो कानून-व्यवस्था की स्थिति को परखेगी. 

बंगाल-असम के अलावा तमिलनाडु में भी चुनावी कैंपेन तेज़ी से चल रहा है और तमिलनाडु में एमके स्टालिन प्रचार की कमान संभालेंगे.

7:59 AM (3 वर्ष पहले)

बंगाल-असम में मोदी, केरल में रहेंगे शाह

Posted by :- Mohit Grover

बंगाल के चुनावी रण में फिर से पीएम मोदी की एंट्री हो रही है. बुधवार को पीएम मोदी कांथी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की इस सभा में शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं. 27 मार्च को पहले चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी की ये रैली होने जा रही है. पीएम मोदी बंगाल के अलावा आज असम में भी दो रैलियां करेंगे.


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज केरल में रहेंगे और अलग-अलग जिलों में जाकर प्रचार करेंगे. अमित शाह केरल में रैली और रोड शो करेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement