ममता बनर्जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए चुनाव प्रचार में आए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को ममता बनर्जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए तृणमूल को वोट देने का अपील की. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को झारखंड मुक्ति मोर्चा का पूर्ण समर्थन है.
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि बंगाल हमारे 29 राज्यों में एक राज्य मात्र नहीं है, यह हमारी सभ्यता की आधारशिला है और शिक्षा, ज्ञान और संस्कृति का सर्वाधिक प्रतिष्ठित गढ़ है. इतिहास इस बात का साक्षी है कि इस राज्य से आए महापुरुषों ने सदियों तक अलग-अलग क्षेत्रों में देश का नेतृत्व किया और कई पीढ़ियों तक भारतीय जीवन को प्रभावित किया.
बंगाल चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने वोटरों को खत लिखा है. इस खत में गंभीर ने आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और बंगाल के साथ अपने जुड़ाव के दिनों को याद किया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि एक केकेआर खिलाड़ी के रूप में उन्हें कभी नहीं लगा कि वह एक बाहरी व्यक्ति हैं.
सुवेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने कहा है कि पूर्वी मिदनापुर जिले की सभी 16 सीटें बीजेपी के खाते में जाएंगी. बहुत से लोग टीएमसी से बीजेपी में गए हैं. 10 मार्च को ममता की नंदीग्राम की घटना के बारे में उनका कहना था कि यह एक दुर्घटना है.
कोल्लम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लेफ्ट और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट और कांग्रेस पार्टी ने केरल को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है. कांग्रेस आती है तो सोलर घोटाला होता है, कम्युनिस्ट आती है तो डॉलर घोटाला होता है. कम्युनिस्ट पूरी दुनिया में खत्म हो गए और कांग्रेस पार्टी भारत में खत्म हो चुकी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज केरल में प्रचार कर रहे हैं. अमित शाह ने यहां कहा कि यहां की सरकार को जवाब देना चाहिए कि गोल्ड स्कैम के आरोपियों का क्या हुआ, क्या वो सीएम के ऑफिस में काम नहीं करते थे.
अमित शाह ने कहा कि केरल में बदलाव का समय आ गया है, ई.श्रीधरन जैसे वरिष्ठ ब्यूरोक्रेटस भी भाजपा में इसलिए होते हैं क्योंकि LDF और UDF अब केरल का भला नहीं कर सकते.
अमृत योजना के तहत 1100 करोड़ रुपये की लागत से शहरों को अपग्रेड करने का काम चल रहा है।
— BJP (@BJP4India) March 24, 2021
नेशनल हाईवे के लिए 65,000 करोड़ रुपये केरल के लिए देने का काम नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।
कोच्चि मेट्रो के विकास के लिए 1957 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने भेजे हैं।
- श्री @AmitShah pic.twitter.com/4Gjn9p7aMn
पीएम मोदी बोले कि टीएमसी सरकार को बंगाल के लोगों की चिंता नहीं है, यहां की सरकार ने केंद्र की योजनाओं को रोकने का काम किया है. पीएम मोदी ने कहा कि 2 मई को बीजेपी की सरकार बनेगी, तो किसानों को पिछले तीन साल के पैसे दिए जाएंगे. पीएम मोदी बोले कि बीजेपी की सरकार बनते ही राज्य से तोलाबाजी को रात-ओ-रात खत्म कर देंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा में कहा कि जिस बंगाल ने पूरे भारत को वंदे मातरम का नारा दिया. पीएम बोले कि बंगाल की भूमि पर कोई बाहरी नहीं है, गुरुदेव की धरती पर कोई बाहरी नहीं है. टूरिस्ट कहकर मजाक उड़ाया जा रहा है, बंगाल के लोग किसी को बाहरी नहीं मानते.
पश्चिम बंगाल के कांथी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा हुई. इस सभा में शिशिर अधिकारी भी शामिल हुए, जो हाल ही में बीजेपी में आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में कहा कि जो युवा पहली बार अपना वोट डाल रहे हैं, उनके लिए ये चुनाव काफी अहम है. बंगाल में अब असली परिवर्तन की जरूरत है, जो सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है. पीएम मोदी ने कहा कि दो मई को दीदी की विदाई तय है, ममता दीदी आजकल मेदिनीपुर में आकर बहाने बना रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी, आज बंगाल के लोग आपसे पूछ रहे हैं कि लोगों की अनाज किसने लूटा. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव आने पर दीदी सरकार द्वारे-द्वारे की बात करती है, यही खेला है. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल का बच्चा-बच्चा ममता दीदी का खेला समझ गया है और 2 मई को दीदी को द्वार दिखा जाएगा.
Record support for BJP at Kanthi. Watch my speech. https://t.co/60DFkqa5w4
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2021
तमिलनाडु में चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वायड ने AIADMK नेता की गाड़ी से एक करोड़ रुपये जब्त किए हैं. जिस वक्त ये पैसा मिला, तब पार्टी के नेता वाहन में ही थे. नेताओं के पास पैसों का हिसाब नहीं था, इसलिए इन्हें जब्त कर लिया गया.
आज चुनाव आयोग की एक टीम बंगाल के दौरे पर रहेगी, जहां मतदान से पहले वो कानून-व्यवस्था की स्थिति को परखेगी.
बंगाल-असम के अलावा तमिलनाडु में भी चुनावी कैंपेन तेज़ी से चल रहा है और तमिलनाडु में एमके स्टालिन प्रचार की कमान संभालेंगे.
बंगाल के चुनावी रण में फिर से पीएम मोदी की एंट्री हो रही है. बुधवार को पीएम मोदी कांथी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की इस सभा में शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं. 27 मार्च को पहले चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी की ये रैली होने जा रही है. पीएम मोदी बंगाल के अलावा आज असम में भी दो रैलियां करेंगे.
Schedule of Prime Minister Shri @narendramodi's public programs on 24th March 2021 in West Bengal and Assam.
— BJP (@BJP4India) March 23, 2021
Watch on
• https://t.co/ZFyEVlvvQi
• https://t.co/vpP0MI6iTu
• https://t.co/lcXkSnweeN
• https://t.co/jtwD1yPhm4 pic.twitter.com/gmcd3OGqoO
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज केरल में रहेंगे और अलग-अलग जिलों में जाकर प्रचार करेंगे. अमित शाह केरल में रैली और रोड शो करेंगे.
Schedule of Union Home Minister Shri @AmitShah's public programs on 24th March 2021 in Kerala.
— BJP (@BJP4India) March 23, 2021
Watch on
• https://t.co/ZFyEVlvvQi
• https://t.co/vpP0MI6iTu
• https://t.co/lcXkSnweeN
• https://t.co/jtwD1yPhm4 pic.twitter.com/WPCGlrukbB