scorecardresearch
 
Advertisement

निर्वाचन आयोग पहुंचा BJP डेलिगेशन, ममता के खिलाफ एक्शन की मांग

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 मार्च 2021, 12:48 AM IST

विधानसभा चुनाव 2021: पांच राज्यों में चुनावी कैंपेन अपनी रफ्तार से चल रहा है. पहले चरण के मतदान के लिए अब कुछ ही वक्त बचा है. आज भी कई राज्यों में चुनावी हलचल है, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे हैं, जहां उन्होंने छात्रों से बात की. दूसरी ओर बंगाल में भी ममता बनर्जी की आज तीन जनसभाएं हैं

बंगाल में जारी है चुनावों की तैयारी (फाइल) बंगाल में जारी है चुनावों की तैयारी (फाइल)

हाइलाइट्स

  • पांच राज्यों में चुनावी हलचल तेज़
  • असम दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी
  • सीएम ममता की बंगाल में तीन रैली
  • अगले हफ्ते बंगाल जाएगी EC की टीम
8:43 PM (3 वर्ष पहले)

TMC के कुशासन से कैसे उबरेगी जनता- लॉकेट चटर्जी

Posted by :- Varun Shailesh

बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने शुक्रवार को नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यदि बंगाल का विकास किया होता तो उन्हें आपने चोट को लेकर सहानुभूति वोट की राजनीति नहीं करनी होती. ममता बनर्जी पहले 30% अल्पसंख्यकों के वोट पर राजनीति करती थीं. अब अपने पांव के के चोट को लेकर सहानुभूति वोट की राजनीति कर रही हैं. चुचुरा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह जल्द अपने चोट से उबर कर स्वस्थ हो जाएंगी, लेकिन 10 वर्षों के तृणमूल के शासन में बंगाल में जो गुंडागर्दी और लूट हुई है उस चोट से जनता क्या उबर पाएगी? उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता और तृणमूल के कुशासन का अंत करके भाजपा के शासन को लाकर सोनार बांग्ला बनाने के सपने को साकार करेगी.

6:24 PM (3 वर्ष पहले)

चुनाव आयोग पहुंचा बीजेपी डेलिगेशन

Posted by :- Varun Shailesh

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को चुनाव आयोग पहुंचा जहां उन्होंने बंगाल में केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की मांग की. साथ ही बंगाल में हाल में हुई हिंसा की घटनाओं की जांच की मांग की.

 

5:50 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल के लिए चुनाव आयोग के निर्देश

Posted by :- Varun Shailesh

निर्वाचन आयोग ने ये साफ कर दिया है कि पश्चिम बंगाल में मतदान केंद्रों के आसपास सौ मीटर के दायरे में राज्य पुलिस की तैनाती की कोई मनाही या पाबंदी नहीं है. आयोग का निर्देश तो सिविक पुलिस या फिर हरित (ग्रीन) पुलिस के लिए था. तृणमूल कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग के हवाले से ये कहा था कि आयोग ने राज्य पुलिस को चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों से सौ मीटर के दायरे से बाहर रहने को कहा है. आयोग ने टीएमसी की इस टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए अपने निर्देशों पर ये स्थिति साफ कर दी है. हालांकि आयोग राज्य में कानून व्यवस्था के ताजा हालात और हाल ही में व्यवस्था कड़ी करने के लिए दिए गए निर्देशों पर अमल का जायजा लेने अगले हफ्ते ही पश्चिम बंगाल का दौरा करेगा. जनवरी में अपने पहले दौरे पर कोलकाता आए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर अपना असंतोष और नाराजगी खुल कर जाहिर की थी. तब राज्य के पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने कहा था कि की कदम उठाकर व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी. लेकिन हालात खराब होते ही जा रहे हैं. क्या सत्ता पक्ष और क्या विपक्ष कोई भी खुश नहीं है. अब उम्मीद है कि अपने दौरे के दौरान आयोग राज्य प्रशासन को खरी खरी सुनते हुए अपनी निगरानी में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करते हुए कठोर कदम उठाएगा. 

5:43 PM (3 वर्ष पहले)

असम को नागपुर से चलाना चाहती है बीजेपी-राहुल

Posted by :- Varun Shailesh
Advertisement
4:34 PM (3 वर्ष पहले)

हमें बीजेपी को भगाना है- ममता बनर्जी

Posted by :- Varun Shailesh

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पूर्वी मिदनापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने कहा कि इस बार बीजेपी को भगाना है. हम बीजेपी को नहीं चाहते हैं. हम मोदी का चेहरा नहीं देखऩा चाहते हैं. हम दंगाइयों, लुटेरों, दुर्योधन, दुशासन, मिर जाफर को नहीं चाहते हैं.

3:36 PM (3 वर्ष पहले)

AIMIM के बंगाल प्रमुख का इस्तीफा

Posted by :- Varun Shailesh
2:40 PM (3 वर्ष पहले)

चाय बागान वर्कर्स से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

Posted by :- Mohit Grover
2:17 PM (3 वर्ष पहले)

जेपी नड्डा के घर बीजेपी नेताओं की बैठक

Posted by :- Mohit Grover

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जेपी नड्डा के घर पर पहुंचे हैं. जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक हो रही है, जिसमें पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव पर मंथन किया जा रहा है. 

2:01 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल का दौरा करेगी चुनाव आयोग की टीम

Posted by :- Mohit Grover

पश्चिम बंगाल में चुनावी हलचल बढ़ने लगी है और अब पहले चरण के मतदान के लिए कुछ ही वक्त बचा है. ऐसे में चुनाव आयोग की एक टीम अगले हफ्ते बंगाल का दौरा करेगी. चुनाव आयोग प्रदेश में चुनावी तैयारियों का जायजा लेगा.

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग से TMC की अपील- पोलिंग बूथ के पास ना हो अधिक सेंट्रल फोर्स की तैनाती

Advertisement
1:42 PM (3 वर्ष पहले)

24 को पुडुचेरी का मेनिफेस्टो जारी करेगी बीजेपी

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय जनता पार्टी पुडुचेरी में अपना मेनिफेस्टो 24 मार्च को जारी करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस दौरान पुडुचेरी में मौजूद रहेंगी. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी को करीब 30 हजार से अधिक सुझाव मिले हैं, जिन्हें मिलाकर ये तैयार किया गया है.

1:09 PM (3 वर्ष पहले)

DMK पर भड़के तमिलनाडु CM पलानीस्वामी

Posted by :- Mohit Grover

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में डीएमके और AIADMK के बीच दंगल जारी है. डीएमके द्वारा किए जा रहे हमले को लेकर मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी ने कहा कि क्या विपक्षी नेता होने के नाते उन्हें भाषा का ज्ञान नहीं है, मैं एक मुख्यमंत्री हूं. कैसे बयान दिए जा रहे हैं. दरअसल, डीएमके द्वारा आरोप लगाया गया था कि ई. पलानीस्वामी दोबारा मुख्यमंत्री बनने के लिए शशिकला की शरण में जा रहे हैं. और खुद टेबल के नीचे रेंग कर अपनी सत्ता बचाना चाहते हैं.
 

12:38 PM (3 वर्ष पहले)

एक-दूसरे को लड़ाकर सब कुछ बेच दिया जा रहा है: राहुल

Posted by :- Vishal Kasaudhan

असम में स्टूडेंट के बीच राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग एक धर्म से दूसरे धर्म को लड़ाकर, एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से लड़ाकर एयरपोर्ट, टी गार्डन सहित सब कुछ अपने दोस्तों को दे रहे हैं, डेमोक्रेसी का मतलब है कि असम की आवाज पर असम का ही कंट्रोल हो और सब मिलकर हिंदुस्तान की आवाज को कंट्रोल करे, मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में आना चाहिए, आपको अपनी डेमोक्रेसी के लिए लड़ना चाहिए और लड़ना पड़ेगा.

12:27 PM (3 वर्ष पहले)

नागपुर में पैदा हुई शक्ति पूरे देश को कंट्रोल करना चाहती है: राहुल

Posted by :- Vishal Kasaudhan

भारत में लोकतंत्र की स्थिति के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री से लोग दिल खोलकर बात नहीं कर सकते तो कोई न कोई कमी तो होगी, हर भाषाओं, धर्मों के बीच में जो खुली बात होती है, उसे हम लोकतंत्र कहते हैं, लेकिन तुम दिल्ली जाओगे तो अपनी भाषा नहीं बोल पाओगे, नागपुर में एक शक्ति पैदा हुई वो पूरे हिंदुस्तान को कंट्रोल करने में लगी है, वो हिंदुस्तान का धन चाहते हैं.

12:14 PM (3 वर्ष पहले)

बच्चों से संवाद कर रहे हैं राहुल गांधी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

असम के चुनावी मैदान में राहुल गांधी भी उतर गए हैं. डिब्रूगढ़ के लाहोवल में राहुल गांधी आज कॉलेज के स्टूडेंट से संवाद कर रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने एक बच्चे से पूछा कि जैसे मैं आपके सवालों का जवाब देता हूं, वैसे क्या यहां के मुख्यमंत्री भी जवाब देते हैं? इस पर बच्चों ने जवाब दिया- ना.

 

Advertisement
11:01 AM (3 वर्ष पहले)

21 को आएगा बीजेपी का मेनिफेस्टो

Posted by :- Mohit Grover

बंगाल बीजेपी का मेनिफेस्टो 21 मार्च शाम पांच बजे रिलीज किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसे बंगाल में रिलीज करेंगे.

9:04 AM (3 वर्ष पहले)

बंगाल में ममता की तीन रैलियां

Posted by :- Mohit Grover

बंगाल में आज ममता बनर्जी की तीन सभाएं होनी हैं. ममता बनर्जी आज एगरा, पतशपुर, तमलुक में चुनावी सभाएं करेंगी. 

9:04 AM (3 वर्ष पहले)

कानून व्यवस्था पर चुनाव आयोग की मीटिंग

Posted by :- Mohit Grover

चुनाव आयोग आज पांचों राज्यों की कानून व्यवस्था की स्थिति पर बैठक करेगा. बीते दिनों भी चुनाव चुनाव आयोग ने बंगाल, तमिलनाडु में कई अफसरों का तबादला किया था. चुनाव आयोग सुबह 11 बजे बैठक करेगा.

9:03 AM (3 वर्ष पहले)

असम में राहुल गांधी की रैली

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज असम के दौरे पर हैं. असम के दिब्रूगढ़ में राहुल गांधी कॉलेज स्टूडेंट से बात करेंगे, इसके अलावा तिनसुकिया में चाय बागान के वर्कर्स से संवाद करेंगे. राहुल गांधी से पहले बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी असम में रैली को संबोधित किया था. 

Advertisement
Advertisement