ममता बनर्जी ने बेहद कड़े तेवर दिखाते हुए बिना नाम लिए शुभेंदु पर निशाना साधा. ममता ने कहा कि बाहर से गुंडे ला रहे हो. बिहार और यूपी से गुंडे ला रहे हो. हिंदू और मुसलमान कर रहे हो. कुछ दिन पहले तक तो तुम भी टोपी पहनकर घूमते थे. अब गेरुआ हो गए.
ममता ने नंदीग्राम के बिरुलिया में आज वहीं रैली की जहां उनको हाल ही में चोट लगी थी. इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोला.
नंदीग्राम पहुंची ममता बनर्जी ने सुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बगैर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बाप-बेटे की मदद के बिना नंदीग्राम आंदोलन के दौरान पुलिस नहीं घुस पाती. उस दौरान जिन सीपीएम के लोगों ने हत्या की वो आज बीजेपी ने शामिल होकर घूम रहे हैं. भवानीपुर में तो मुझे कुछ नहीं करता पड़ता. नंदीग्राम के लोगों के जमीन के आंदोलन को नमन करने के लिए मैं नंदीग्राम से खड़ी हुई हूं.
ममता ने आगे कहा कि मैं केंद्रीय बलों से अनुरोध करना चाहती हूं कि बीजेपी के लिए प्रचार करना आपका काम नहीं है. आप सब यूपी से आए हैं, ये जान लीजिए कि मोदी और योगी के यहां वोट नहीं है. बंगाल की महिलाओं के साथ पंगा मत लो.
चांदीपुर में ममता बनर्जी ने कहा कि कल लोगों ने 30 सीटों पर मतदान किया. हम भविष्यवाणी नहीं कर सकते, चूंकि मतदान 84% हुआ इसलिए मैं कह सकती हूं कि हम बड़ी जीत हासिल करेंगे. लेकिन बीजेपी के एक नेता ने कहा है कि वे 26 सीट जीतेंगे. क्यों 4 छोड़ दिया, कहते कि 30 में से 30 जीतेंगे.
पूर्वी मेदिनीपुर के चांदीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं वोट होने तक नंदीग्राम में रहूंगी. वोट के बाद यहां से जाऊंगी. ममता ने कहा कि मैं आपकी पड़ोसी बनूंगी. 1 अप्रैल को चुनाव होने तक मैं अगले तीन दिन नंदीग्राम में रहूंगी. बता दें कि नंदीग्राम में 1 अप्रैल को वोटिंग होनी है.
तमिलनाडु में एआईएडीएमके की महिला कार्यकर्ताओं ने सालेम में पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा के खिलाफ प्रदर्शन किया. एआईएडीएमके कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान ए राजा का पुतला भी फूंका.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्वी मेदिनीपुर पहुंच गई हैं. ममता बनर्जी पूर्वी मेदिनीपुर के चांदीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बंगाल की 30 सीटों पर पहले चरण में हुए मतदान के दौरान लोगों का भारी उत्साह बीजेपी के लिए शुभ संकेत है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इन 30 में से26 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी.
तमिलनाडु की मेलुर विधानसभा सीट से एआईएडीएमके के उम्मीदवार ने वोट मांगने के लिए मस्जिद में जाने की कोशिश की. मस्जिद के बाहर जुट गई भारी भीड़ ने उम्मीदवार को मस्जिद में जाने से रोक दिया और विरोध कर लौटा दिया. एआईएडीएमके इस बार बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. मुस्लिम समुदाय के लोग सीएए के कारण बीजेपी का विरोध कर रहे हैं. एआईएडीएमके को भी बीजेपी से गठबंधन के कारण विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
हाल ही में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सिने स्टार मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल के विष्णुपुर में रोड शो किया. बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो के बाद मिथुन जमकर गरजे. उन्होंने कहा कि कल भारी मतदान यह दिखा रहा है कि परिवर्तन आ रहा है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के साथ ही एआईएडीएमके पर भी जमकर बरसे. राहुल गांधी ने कहा कि तमिलनाडु के सीएम जब मोदी-शाह के पैर छूते हैं, उनके सामने झुकते हैं तो देखकर बुरा लगता है. उन्होंने कहा कि जब मैं यह देखता हूं कि तमिलनाडु के सीएम को पीएम कंट्रोल कर रहे हैं और सीएम शांति से उनके पैर छू रहे तो मैं यह स्वीकार करने को तैयार नहीं हूं. राहुल ने कहा कि बीजेपी में पैर छूने का चलन है, कांग्रेस में गैर बराबरी के लिए जगह नहीं है.
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बंगाल जाकर ममता बनर्जी की पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल बंगाल में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रही है. आरजेडी ने बंगाल चुनाव में टीएमसी के समर्थन का ऐलान किया हुआ है.
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एआईएडीएमके उम्मीदवार और प्रदेश सरकार में मंत्री एसपी वेलुमनी के समर्थक ने वोटरों का ध्यान खींचने के लिए चेहरे पर काला कपड़ा बांधकर करीब दो किलोमीटर तक दोपहिया वाहन चलाया और वोट मांगा.
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज से दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थमने तक यानी 30 मार्च तक नंदीग्राम में प्रचार करेंगी. मुख्यमंत्री 30 मार्च को भी नंदीग्राम में ही रहेंगी. 30 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह भी नंदीग्राम जाने वाले हैं, जहां वे बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में रोड शो करेंगे. ममता बनर्जी इसबार नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर तंज किया है. टीएमसी सांसद ने कहा है कि क्यों न विधायक उम्मीदवार से जुड़े नियमों को बदल दिया जाए जिससे मोदीजी बंगाल की हर सीट से उम्मीदवार बन सकें.
Messrs Dalal & Jugaad - when you go to EC to get polling agent rule changed, why not get MLA candidate rule changed also to allow Modiji to be candidate from each constituency in WB?
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) March 28, 2021
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज तमिलनाडु में दो जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. राहुल गांधी की पहली जनसभा वेलाचेरी और दूसरी सालेम में होनी है.