scorecardresearch
 
Advertisement

ममता का शुभेंदु पर निशाना, कहा- कुछ दिन पहले तक टोपी पहनकर घूमते थे, अब गेरुआ हो गए

aajtak.in | नई दिल्ली | 28 मार्च 2021, 7:21 PM IST

पश्चिम बंगाल में पहले चरण की 30 सीटों पर मतदान के बाद एक बार चुनाव प्रचार शुरू होगा. असम, तमिलनाडु और केरल के साथ ही पुडुचेरी में भी आज चुनावी रैलियों का दिन है. तमिलनाडु में राहुल गांधी जनसभा कर रहे हैं, तो बंगाल में सीएम ममता बनर्जी चुनाव प्रचार कर रही हैं.

सीएम ममता बनर्जी सीएम ममता बनर्जी

हाइलाइट्स

  • चुनावी राज्यों में रैलियों का दिन
  • तमिलनाडु, केरल में भी रैलियां
  • तमिलनाडु में राहुल गांधी की दो रैलियां
  • बंगाल में 30 सीट पर हो चुका मतदान
7:21 PM (3 वर्ष पहले)

नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने दिखाए कड़े तेवर

Posted by :- Ashish Mishra

ममता बनर्जी ने बेहद कड़े तेवर दिखाते हुए बिना नाम लिए शुभेंदु पर निशाना साधा. ममता ने कहा कि बाहर से गुंडे ला रहे हो. बिहार और यूपी से गुंडे ला रहे हो. हिंदू और मुसलमान कर रहे हो. कुछ दिन पहले तक तो तुम भी टोपी पहनकर घूमते थे. अब गेरुआ हो गए.

7:16 PM (3 वर्ष पहले)

नंदीग्राम में ममता की रैली 

Posted by :- Ashish Mishra

ममता ने नंदीग्राम के बिरुलिया में आज वहीं रैली की जहां उनको हाल ही में चोट लगी थी. इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोला. 
 

6:40 PM (3 वर्ष पहले)

इशारों में सुभेंदु अधिकारी पर निशाना 

Posted by :- Ashish Mishra

नंदीग्राम पहुंची ममता बनर्जी ने सुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बगैर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बाप-बेटे की मदद के बिना नंदीग्राम आंदोलन के दौरान पुलिस नहीं घुस पाती. उस दौरान जिन सीपीएम के लोगों ने हत्या की वो आज बीजेपी ने शामिल होकर घूम रहे हैं. भवानीपुर में तो मुझे कुछ नहीं करता पड़ता. नंदीग्राम के लोगों के जमीन के आंदोलन को नमन करने के लिए मैं नंदीग्राम से खड़ी हुई हूं. 

4:45 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल की महिलाओं के साथ पंगा मत लो: ममता

Posted by :- Ashish Mishra

ममता ने आगे कहा कि मैं केंद्रीय बलों से अनुरोध करना चाहती हूं कि बीजेपी के लिए प्रचार करना आपका काम नहीं है. आप सब यूपी से आए हैं, ये जान लीजिए कि मोदी और योगी के यहां वोट नहीं है. बंगाल की महिलाओं के साथ पंगा मत लो. 
 

Advertisement
3:59 PM (3 वर्ष पहले)

ममता बोलीं- हम बड़ी जीत हासिल करेंगे

Posted by :- Ashish Mishra

चांदीपुर में ममता बनर्जी ने कहा कि कल लोगों ने 30 सीटों पर मतदान किया. हम भविष्यवाणी नहीं कर सकते, चूंकि मतदान 84% हुआ इसलिए मैं कह सकती हूं कि हम बड़ी जीत हासिल करेंगे. लेकिन बीजेपी के एक नेता ने कहा है कि वे 26 सीट जीतेंगे. क्यों 4 छोड़ दिया, कहते कि 30 में से 30 जीतेंगे. 

3:41 PM (3 वर्ष पहले)

वोट होने तक नंदीग्राम में रहूंगी: ममता बनर्जी

Posted by :- Ashish Mishra

पूर्वी मेदिनीपुर के चांदीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं वोट होने तक नंदीग्राम में रहूंगी. वोट के बाद यहां से जाऊंगी. ममता ने कहा कि मैं आपकी पड़ोसी बनूंगी. 1 अप्रैल को चुनाव होने तक मैं अगले तीन दिन नंदीग्राम में रहूंगी. बता दें कि नंदीग्राम में 1 अप्रैल को वोटिंग होनी है. 
 

3:23 PM (3 वर्ष पहले)

एआईएडीएमके की महिला कार्यकर्ताओं ने ए राजा के खिलाफ किया प्रदर्शन

Posted by :- Bikesh Tiwari

तमिलनाडु में एआईएडीएमके की महिला कार्यकर्ताओं ने सालेम में पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा के खिलाफ प्रदर्शन किया. एआईएडीएमके कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान ए राजा का पुतला भी फूंका.

3:18 PM (3 वर्ष पहले)

पूर्वी मेदिनीपुर पहुंचीं सीएम ममता, चांदीपुुर में कर रही जनसभा

Posted by :- Bikesh Tiwari

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्वी मेदिनीपुर पहुंच गई हैं. ममता बनर्जी पूर्वी मेदिनीपुर के चांदीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही हैं.

2:49 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल के पहले चरण की 30 में से 26 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी- अमित शाह

Posted by :- Bikesh Tiwari

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बंगाल की 30 सीटों पर पहले चरण में हुए मतदान के दौरान लोगों का भारी उत्साह बीजेपी के लिए शुभ संकेत है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इन 30 में से26 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी.

Advertisement
2:19 PM (3 वर्ष पहले)

तमिलनाडुः वोट मांगने मस्जिद में जा रहे उम्मीदवार को भीड़ ने लौटाया

Posted by :- Bikesh Tiwari

तमिलनाडु की मेलुर विधानसभा सीट से एआईएडीएमके के उम्मीदवार ने वोट मांगने के लिए मस्जिद में जाने की कोशिश की. मस्जिद के बाहर जुट गई भारी भीड़ ने उम्मीदवार को मस्जिद में जाने से रोक दिया और विरोध कर लौटा दिया. एआईएडीएमके इस बार बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. मुस्लिम समुदाय के लोग सीएए के कारण बीजेपी का विरोध कर रहे हैं. एआईएडीएमके को भी बीजेपी से गठबंधन के कारण विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

2:09 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल के विष्णुपुर में मिथुन का रोड शो

Posted by :- Bikesh Tiwari

हाल ही में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सिने स्टार मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल के विष्णुपुर में रोड शो किया. बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो के बाद मिथुन जमकर गरजे. उन्होंने कहा कि कल भारी मतदान यह दिखा रहा है कि परिवर्तन आ रहा है.

12:51 PM (3 वर्ष पहले)

तमिलनाडु के सीएम जब झुकते हैं, बुरा लगता है- राहुल गांधी

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के साथ ही एआईएडीएमके पर भी जमकर बरसे. राहुल गांधी ने कहा कि तमिलनाडु के सीएम जब मोदी-शाह के पैर छूते हैं, उनके सामने झुकते हैं तो देखकर बुरा लगता है. उन्होंने कहा कि जब  मैं यह देखता हूं कि तमिलनाडु के सीएम को पीएम कंट्रोल कर रहे हैं और सीएम शांति से उनके पैर छू रहे तो मैं यह स्वीकार करने को तैयार नहीं हूं. राहुल ने कहा कि बीजेपी में पैर छूने का चलन है, कांग्रेस में गैर बराबरी के लिए जगह नहीं है.

12:18 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल चुनाव में ममता की पार्टी के लिए प्रचार करेंगे तेजस्वी

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बंगाल जाकर ममता बनर्जी की पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल बंगाल में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रही है. आरजेडी ने बंगाल चुनाव में टीएमसी के समर्थन का ऐलान किया हुआ है. 

11:58 AM (3 वर्ष पहले)

मंत्री के समर्थक ने आंखों पर पट्टी बांध गाड़ी चला मांगे वोट

Posted by :- Bikesh Tiwari

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एआईएडीएमके उम्मीदवार और प्रदेश सरकार में मंत्री एसपी वेलुमनी के समर्थक ने वोटरों का ध्यान खींचने के लिए चेहरे पर काला कपड़ा बांधकर करीब दो किलोमीटर तक दोपहिया वाहन चलाया और वोट मांगा.

Advertisement
9:46 AM (3 वर्ष पहले)

आज से 30 मार्च तक नंदीग्राम में प्रचार करेंगी ममता बनर्जी

Posted by :- Bikesh Tiwari

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज से दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थमने तक यानी 30 मार्च तक नंदीग्राम में प्रचार करेंगी. मुख्यमंत्री 30 मार्च को भी नंदीग्राम में ही रहेंगी. 30 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह भी नंदीग्राम जाने वाले हैं, जहां वे बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में रोड शो करेंगे. ममता बनर्जी इसबार नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

9:38 AM (3 वर्ष पहले)

क्यों न बदल दिए जाएं विधायक उम्मीदवार से जुड़े नियम- महुआ मोइत्रा

Posted by :- Bikesh Tiwari

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर तंज किया है. टीएमसी सांसद ने कहा है कि क्यों न विधायक उम्मीदवार से जुड़े नियमों को बदल दिया जाए जिससे मोदीजी बंगाल की हर सीट से उम्मीदवार बन सकें.

8:16 AM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी की तमिलनाडु में दो जनसभा

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज तमिलनाडु में दो जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. राहुल गांधी की पहली जनसभा वेलाचेरी और दूसरी सालेम में होनी है.

Advertisement
Advertisement