scorecardresearch
 

चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला, बोले - 'मुझे बहुत तेज मुक्का मारा'

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर फिर हमला हुआ है. दिल्ली के दक्षिण पुरी इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल की गर्दन पर एक युवक ने मुक्का मारा.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर फिर हमला हुआ है. दिल्ली के दक्षिण पुरी इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल की गर्दन पर एक युवक ने मुक्का मारा.

Advertisement

ये हमला काफी हद तक हरियाणा के चरखी दादरी की घटना जैसा था. चरखी दादरी में रोड शो के दौरान केजरीवाल को एक युवक ने गर्दन पर थप्पड़ मारा था. ताजा हमले में युवक ने जीप पर चढ़ कर केजरीवाल पर हमला किया.

हमले के बाद युवक को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. हमलावर ने पुलिस पूछताछ के दौरान अपना नाम अब्‍दुल बैस्‍त बताया है. उसका कहना है कि वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है और पार्टी की नीतियों से नाराज है.

हमले के बाद केजरीवाल ने आज तक से बातचीत की. उन्होंने कहा - 'मेरी गर्दन पर बहुत तेज मुक्का मारा, लेकिन कार्यकर्ताओं को उसे मारना नहीं चाहिए. वो लोग हमें मारेंगे ही उनका तो धर्म है मारना.'

Advertisement
Advertisement