scorecardresearch
 

बीजेपी की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी के दफ्तर पर हमला, वकीलों पर लगा आरोप

बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के कृष्णानगर स्थित दफ्तर पर सोमवार शाम हमला हो गया. हमलावर बेदी के खिलाफ नारे लगाते हुए आए थे. उनकी बीजेपी कार्यकर्ताओं से झड़प भी हुई. खबरों के मुताबिक इस झड़प में 11 लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
X

बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के कृष्णानगर स्थित दफ्तर पर सोमवार शाम हमला हो गया. हमलावर बेदी के खिलाफ नारे लगाते हुए आए थे. उनकी बीजेपी कार्यकर्ताओं से झड़प भी हुई. खबरों के मुताबिक इस झड़प में 11 लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि किरण बेदी दिल्ली के कृष्णानगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. यहीं पर बेदी का चुनावी ऑफिस भी है. सोमवार शाम कुछ लोग बेदी के खिलाफ नारे लगाते हुए यहां आए. उनकी बीजेपी कार्यकर्ताओं से तगड़ी झड़प भी हो गई. इस झड़प में 11 लोगों के घायल होने की खबर है. किरण बेदी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी.

संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय बनीवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के एक समूह और वकीलों के एक समूह के बीच संघर्ष हुआ. वे बेदी के प्रचार कार्यालय के बाहर उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वकीलों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. इसके बाद गर्मागरम बहस हुई, जिसने दोनों पक्षों के बीच संघर्ष का रूप ले लिया.

उन्होंने कहा, ‘इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. किसी ने भी अब तक घटना के संबंध में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.’ जिला अदालतों के वकील दिल्ली विधानसभा चुनाव में किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के भाजपा के फैसले का विरोध कर रहे हैं. वकील तीस हजारी अदालत में 1988 में वकीलों पर किरण बेदी द्वारा लाठी चार्ज करवाने को लेकर उनका विरोध कर रहे हैं. बेदी उस वक्त डीसीपी (उत्तर) थी. बाद में, बेदी ने कहा कि उन्होंने घटना के बाद अपनी रैली को संक्षिप्त कर दिया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मुझे सूचित किया गया है कि कृष्णानगर में मेरे भाजपा चुनाव कार्यालय पर हमला किया गया है. कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना दी गई है. रैली को संक्षेप में ही समाप्त करके लौट रही हूं.’

Live TV

Advertisement
Advertisement