आम आदमी पार्टी पर चुनाव के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाने वाली NGO 'आवाम' ने मामले में अब चुनाव आयोग का रुख किया है. एनजीओ के कार्यकर्ता गुरुवार को आयोग पहुंचे और उन्होंने मामले में आम आदमी पार्टी की शिकायत की.
जानकारी के मुताबिक, एनजीओ के कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से कहा कि 'आप' मनी लॉन्ड्रिंग से उगाहे गए पैसे का चुनाव में इस्तेमाल कर रही है.
गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव में वोटिंग से चंद दिन पहले सामने आए एनजीओ ने पार्टी के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा कि चंदे से आया हर पैसा सही नहीं होता. 'आवाम' ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी को हवाला के जरिए पैसे मिल रहे हैं.
एनजीओ के प्रतिनिधियों ने आम आदमी पार्टी को मिले चंदे के चेक भी सार्वजनिक किए. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने कैश देकर कंपनी से चेक लिया और 50-50 लाख रुपये के चेक बनवाए. एनजीओ का आरोप है कि आम आदमी पार्टी काले धन को सफेद कर रही है.