scorecardresearch
 

आजम खान ने मोदी पर साधा निशाना और पूर्व पीएम नरसिम्हा राव पर दिया आपत्तिजनक बयान

समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश सरकार में मंत्री आजम खान का विवादों के साथ एक गहरा नाता है. आए दिन विवादित बयान देने के लिए मशहूर आजम खान ने एक चुनावी सभा में फिर से विवादित बयान दे दिया.

Advertisement
X
फाइल फोटो: आजम खान
फाइल फोटो: आजम खान

समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश सरकार में मंत्री आजम खान का विवादों के साथ एक गहरा नाता है. आए दिन विवादित बयान देने के लिए मशहूर आजम खान ने एक चुनावी सभा में फिर से विवादित बयान दे दिया.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में एक चुनावी सभा में आजम खान सियासी रंग में रंगे दिखे. उन्होंने नरेंद्र मोदी और बीजेपी को तो कोसा ही साथ ही साथ कांग्रेस के नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव पर भी एक आपत्तिजनक बयान दे डाला.

फैजाबाद जिले के सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रैली में आजम खान ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी मुसलमानों को कुत्ते का पिल्ला समझते हैं जो गाड़ी के पहिए के नीचे आकर कुचला जाता है. आजम ने पहले बीजेपी में शामिल किए गए और फिर निकाले गए साबिर अली को भी निशाने पर लिया और कहा कि साबिर अली अपना ईमान बेच कर बीजेपी में आए थे लेकिन बीजेपी ने उन्हें फुटबॉल बनाकर ऐसा किक मारा कि कुत्ते का पिल्ला बना दिया. आजम खान ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक नया नारा भी दिया जिसमें मोदी को गुजरात ही नहीं देश से भी भगाने की बात की गई है.

Advertisement

आजम ने सभा को संबोधित करते हुए मुजफ्फरनगर दंगों पर भी सफाई दी और जनता से अपील करते हुए कहा 'दंगों के लिए हमें सजा मत देना क्योंकि ऐसा एक भी पल नहीं है जब हमने आपके बारे में सोचते हुए न गुजारा हो. अगर हमारी सरकार ना होती तो पहले तो हम दंगों में मारे जाते फिर पुलिस और पीएसी की गोलियों से लेकिन ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार है.'

आजम खान यहीं नहीं रुके. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के अंतिम संस्कार को लेकर एक विवादित बयान दे दिया. आजम ने कहा 'जो देश के प्रधानमंत्री थे उनकी मौत के बाद उनके परिवारवाले लाश को जलता छोड़कर चले गए. जरा सोचो अगर किसी के बच्चे उसका शव बिना जले ही छोड़ कर चला जाए तो क्या कहेंगे. जब चिता ठंडी हो गई तो कहा गया कि अधजले लाश को फिर से जलाया जाएगा. सोचो तब तक शव किस हाल में रहा होगा, ये हम अपने मुंह से नहीं कहेंगे, हमारे पास उसका वीडियो है.'

आजम खान ने मीडिया को भी लपेटे में लिया और नरेंद्र मोदी का समर्थन करने का आरोप मढ़ दिया. आजम ने कहा कि अगर मीडिया का वश चले तो वो नरेंद्र मोदी को 500 में से 550 सीटें दे दें.

Advertisement
Advertisement