पंचायत आजतक के 'मुसलमान के मन में क्या है?' सेशन में वक्ता थे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खान. सपा नेता आजम खान ने इस सेशन में बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. आजम खान के कहा कि 2002 का गुजरात याद कीजिए और सोचिए असम में पहुंचे भी नहीं थे और खूनखराबा शुरू हो गया.
आजम खान ने कहा, 'अपने फायदे के लिए देश को घाटे में डाल दिया गया है. इससे रिश्तों को नुकसान हुआ है. आजादी से पहले दो लोग एक थाली में जब खाते थे तो पता नहीं लगता था कि कौन हिंदू है और कौन मुस्लिम. भरोसा मिटने से देश बंटता है.'
लगता है खरीद ली गई है PM की कुर्सी
आजम खान ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'लगता है प्रधानमंत्री की कुर्सी खरीद ली गई है. लोकतंत्र भी खरीद लिया गया है अगर ऐसा हुआ तो देश रोएगा.'
मुजफ्फरनगर पर खुलकर बोले आजम खान
आजम खान से जब मुजफ्फरनगर दंगों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुजफ्फरनगर पर खामोश नहीं रहा हूं. अदालतों को हम नहीं मानेंगे तो आप हमें तानाशाह कहेंगे. सुप्रीम कोर्ट के 7 नोटिस मुझे मिले, कहा गया कि मैंने दंगे कराए. मेरे से ज्यादा कौन रोया होगा? मेरे से ज्यादा किसको दर्द हुआ होगा? हत्याएं दिखाई गईं, हत्यारे नहीं. घर जलाते दिखाए गए, घर जलाने वाले नहीं. बलात्कार दिखाए गए बलात्कारी नहीं. जो नहीं दिखाया गया उसे भी दिखाइए. हमारी जिम्मेदारी की सजा तो हमें मिल जाएगी.'
आजम खान से जब पूछा गया कि क्यों ये कहा गया कि यूपी को गुजरात नहीं बनने देंगे. तो उन्होंने पलटकर सवाल किया ऐसा किसने कहा. नेता जी का नाम लेते ही आजम खान ने जवाब दिया, 'आप भी नेता जी कह रहे हैं. वो शख्स ऐसा ही है. एक बार आप नेता जी को जान जाएंगे तो उनसे दूर नहीं जा पाएंगे.'
सैफई पर आजम खान की सफाई...
आजम खान से जब सैफई महोत्सव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने पलट कर मीडिया को ही कठघरे में खड़ा कर दिया. आजम खान का जवाब था, 'सैफई की बात कर रहे हैं, मुजफ्फरनगर की खबरें दिखाने वाले न्यूज एंकर ने भी मेकअप किया हुआ था. उनकी आंखें नम नहीं थी. नेता जी के बारे में मैं गलत नहीं सुन सकता हूं, और ऐसा ही नेता देश पर राज करेगा.'
मोदी पर हमला...
आजम खान ने कहा, 'बहुत दूरियां बढ़ा दी गई हैं. 16 साल से 40 साल तक का नौजवान जो भाषा बोल रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है. मौकापरस्त लोगों की वजह से ऐसा हो रहा है. ऐसे लोग जो मंच पर भगवान राम की फोटो लगवाते हैं और राजनीतिक भाषण देते हैं, ऐसे लोगों ने ही ये दूरियां बढ़ाई हैं.'
मैं अच्छा इंसान हूं...
आजम खान ने खुद की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मैं अच्छा इंसान हूं और बहुत अच्छा दोस्त हूं. करगिल की पहाड़ियों का सच बहुत मीठा है. इस सच को जानकर हम फिर से एक-दूसरे से मोहब्बत करने लगेंगे. 'द चार्ली मुस्लिम आर्मी' ने हमें जीत दिलाई थी, मेरे हिंदू बच्चे ये जानेंगे तो वो क्यों हमसे मोहब्बत नहीं करेंगे.'
चुनाव आयोग पर बरसे आजम खान...
आजम खान ने कहा, 'चुनाव आयोग नियम कानून की धज्जियां उड़ा दी हैं. मुझसे जवाब मांगा गया था मैंने समय से पहले जवाब दे दिया था लेकिन उस जवाब को पढ़े बिना मुझे सजा सुना दी गई. संविधान को आसमानी किताब नहीं है. 25 हजार लोगों ने जंतर मंतर पर चुनाव आयोग के खिलाफ धरना दिया है इस बार.'
मोदी सरकार आई तो बहुसंख्यक भी भुगतेंगे....
आजम खान ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि सिर्फ अल्पसंख्यक भुगतेंगे देश का बहुसंख्यक भी भुगतेगा. क्योंकि इस बार बीजेपी की सरकार नहीं बल्कि मोदी की सरकार होगी. 2002 का गुजरात याद है? असम में उनका हेलीकॉप्टर उतरा भी नहीं था और वहां हिंसा भड़क गई थी.'
आजम खान से जब पूछा गया कि क्या आने वाले समय में बस जख्मों को कुरेदा जाएगा तो उन्होंने कहा, 'उनसे पूछिए जो कहते हैं पाकिस्तान चले जाओ, घर छोड़ दो. वो कहते हैं गंगा मइया ने बुलाया इसलिए आया लेकिन गंगा मइया से इतने दूर होकर निकल गए कि कहीं छींटा न पड़ जाए और कपड़े मैले न हो जाएं उनके.'
100 दंगों की बात अखिलेश ने नहीं कबूली...
आजम खान से जब कहा गया कि अखिलेश यादव ने विधानसभा में 100 दंगों की बात कबूली है तो उनका जवाब था, 'अखिलेश ने कभी नहीं कबूला. अगर आप साबित कर देंगे तो मैं कान पकड़ कर माफी मांग लूंगा और अगर साबित नहीं कर पाए तो आप बोल दीजिएगा कि गलती हो गई.'
आने वाला कल होगा कॉरपोरेट के हाथों में...
अडानी का जिक्र करते हुए आजम खान ने कहा, 'आने वाला कल कॉरपोरेट के हाथों में होगा. माओवादियों और नक्सलियों को गलत नहीं कह पाएंगे आप. 16 मई के बाद देश की सूरत क्या होगी पता नहीं. संविधान रहेगा कि नहीं ये भी पता नहीं.'
यूपी में हम होंगे सबसे बड़ा दल
आजम खान ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में हम सबसे ज्यादा सीटों पर जीतेंगे. मुजफ्फरनगर के अलावा कोई जख्म नहीं है. और इस जख्म का हमें अहसास है. हम वहां जाकर कह चुके हैं कि हमें आपके दर्द का एहसास ही नहीं हम आपके हमदर्द भी हैं.'