बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसपर विवाद होना तय है. उन्होंने योगगुरु रामदेव की तुलना महात्मा गांधी और जयप्रकाश नारायण से की है.
अरुण जेटली ने कहा, 'बाबा रामदेव ने महात्मा गांधी और जयप्रकाश नारायण की तरह सत्ता परिवर्तन कराया लेकिन सत्ता से दूर रहे.'
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान बाबा रामदेव ने सार्वजनिक तौर पर बीजेपी और नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था. जीत के बाद आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में उन्होंने संकल्प पूर्ति उत्सव का आयोजन किया. इस समारोह में ही कई बीजेपी नेताओं ने हिस्सा लिया.
समारोह में जेटली ने कहा, 'रामदेव महात्मा गांधी की तरह बहुमुखी हैं. योग, आयुर्वेद, अर्थ शास्त्र और राजनीति में उन्होंने परिवर्तन लाया है.'
अरुण जेटली के इस बयान पर कांग्रेस नेता शकील अहमद ने चुटकी ली है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के हाथों हारने के बाद जेटली सदमे में हैं. तभी ऐसा बयान दिया.
It seems defeat at the hands of Capt Amrinder Singh has impacted Mr Arun Jaitly very badly. He says Ramdev acts like JP&Mahatma Gandhi.
— Shakeel Ahmad (@Ahmad_Shakeel) May 18, 2014
दूसरी तरफ, बीजेपी की मीनाक्षी लेखी ने कहा कि बीजेपी की इस शानदार जीत में रामदेव ने भी अहम भूमिका निभाई.