लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की शानदार जीत से योगगुरु बाबा रामदेव बहुत खुश हैं. दरअसल, रामदेव ने संकल्प लिया था कि वह जब तक कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ नहीं फेंकेंगे तब तक वह अपनी कर्मभूमि हरिद्वार नहीं लौटेंगे.
रामदेव पिछले 9 महीने से पूरा देश घूमकर बीजेपी के वोट मांग रहे थे. परिणाम उम्मीदों के मुताबिक रहे. जीत का जश्न मनाने के लिए रविवार को उन्होंने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संकल्प पूर्ति समारोह का आयोजन किया जिसमें बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया.
आज रामदेव हरिद्वार वापस जाने वाले हैं. वह संकल्प पूर्ति रोड शो करने वाले हैं. यह रोड शो दिल्ली के राजघाट शुरू होकर हरिद्वार तक चलेगा. रोड शो के दौरान अलग-अलग जगहों पर रामदेव को सम्मानित किया जाएगा.
रामदेव की प्रतिज्ञा
योगगुरु बाबा रामदेव का दावा है कि उन्होंने कांग्रेस की सत्ता को उखाड़ फेंकने के लिए चाणक्य की तरफ प्रतिज्ञा की थी. प्रतिज्ञा ये कि जब तक कांग्रेस की सत्ता दिल्ली से खत्म नहीं होती है तब तक वो हरिद्वार वापस नहीं लौटेंगे.बीजेपी की जीत के साथ उनकी प्रतिज्ञा पूरी हुई लिहाजा अब वो हरिद्वार वापस लौट सकते हैं.
संकल्प पूर्ति उत्सव का आयोजन
दिल्ली में बाबा रामदेव ने संकल्प पूर्ति उत्सव का आयोजन किया. मोदी तो इस सभा में नजर नहीं आए लेकिन राजनाथ, अमित शाह, अरुण जेटली, राम लाल जैसे दिग्गजों ने बाबा रामदेव के साथ मंच साझा किया. जीत के बाद का मौका हमेशा हर्ष का ही रहता है जाहिर है एक दूसरे के प्रति आभार प्रकट करने में किसी ने कोई कमी नहीं की.