scorecardresearch
 

यूपी के बाहुबली सपा नेता अतीक अहमद ने दी सीएम अखिलेश को चुनौती

यूपी के बाहुबली नेता अतीक अहमद समाजवादी पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद ही सीएम अखिलेश यादव से दो-दो हाथ के मूड में है. पिछले दिनों मारपीट के मामले में आरोपी बनाए गए अतीक अहमद ने सीएम अखिलेश को चुनौती देते हुए कहा, 'मीडिया के दबाव में अगर मेरा टिकट कटा, तो मैं अपना टिकट खुद बना लूंगा.' इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी अभद्रता की और पत्रकारों को सभा से जाने को कहा.

Advertisement
X
कानपुर से अखिलेश समर्थक परवेज का टिकट काटकर अतीक अहमद को सपा ने कैंडिडेट बनाया है
कानपुर से अखिलेश समर्थक परवेज का टिकट काटकर अतीक अहमद को सपा ने कैंडिडेट बनाया है

Advertisement

यूपी के बाहुबली नेता अतीक अहमद समाजवादी पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद ही सीएम अखिलेश यादव से दो-दो हाथ के मूड में है. पिछले दिनों मारपीट के मामले में आरोपी बनाए गए अतीक अहमद ने सीएम अखिलेश को चुनौती देते हुए कहा, 'मीडिया के दबाव में अगर मेरा टिकट कटा, तो मैं अपना टिकट खुद बना लूंगा.' इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी अभद्रता की और पत्रकारों को सभा से जाने को कहा.

Must Read: इलाहाबाद में बोलती है बाहुबली अतीक अहमद की तूती

कानपुर कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ गुरुवार को मारपीट का केस दर्ज किया गया था. अतीक पर नैनी के शिआट्स एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में घुसकर अपने गुर्गों से वहां के शिक्षकों और कर्मचारियों को पिटवाने का आरोप है. शिआट्स के पीआरओ और शिक्षक ने पूर्व सांसद पर आरोप लगाया है कि अतीक अहमद यूनिवर्सिटी से निष्काषित किए गए एक छात्र की पैरवी के लिए लाव लश्कर के साथ यहां पहुंचे थे. इसी दौरान उनके गुर्गों ने शिक्षक और दूसरे स्टाफ के साथ मारपीट की. पूर्व सांसद के कथित गुर्गों की गुंडागर्दी की करतूत सीसीटीवी में भी कैद हो गई.

Advertisement

बता दें कि कानपुर से अखिलेश समर्थक परवेज का टिकट काटकर अतीक अहमद को सपा कैंडिडेट बनाया गया है. इस वजह से अखिलेश यादव नाराज बताए जा रहे थें और मारपीट के इस मामले के बाद अटकलें थी वह अतीक अहमद को लेकर नाराजदी जता चुके हैं. इसी के बाद इलाहाबाद के इस बाहुबली ने मुख्यमंत्री को यह चुनौती दी.

Advertisement
Advertisement