scorecardresearch
 

बनारस में 23 मार्च को अरविंद केजरीवाल की रैली को इजाजत नहीं

बनारस में 23 मार्च को होने वाली अरविंद केजरीवाल की रैली को स्थानीय प्रशासन से इजाजत नहीं मिली है. स्थानीय चुनावों की वजह से डीएम ने रैली को अनमुति देने से कर दिया है. अब यह रैली 25 मार्च को होगी.

Advertisement
X
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल

बनारस में 23 मार्च को होने वाली अरविंद केजरीवाल की रैली को स्थानीय प्रशासन से इजाजत नहीं मिली है. स्थानीय चुनावों की वजह से डीएम ने रैली की अनमुति देने से इनकार कर दिया है. अब यह रैली 25 मार्च को होगी.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बताया, 'बनारस के डीएम उन्हें यह जानकारी दी है कि चुनाव हो रहे हैं ऐसे में रैली को अनुमति नहीं मिल सकती. डीएम ने ही रैली के लिए 25 मार्च का सुझाव दिया है जिसे हमने स्वीकार कर लिया है. अब केजरीवाल 25 मार्च को रैली करेंगे.'

गौरतलब है कि बनारस से बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी के ऐलान के बाद AAP ने 23 मार्च को रैली करने का ऐलान किया था. इस रैली में केजरीवाल मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले हैं. पर अब इसके लिए उन्हें दो दिन का और इंतजार करना पड़ेगा.

इस रैली के लिए AAP ने अपने कार्यकर्ताओं को बनारस में जुटने का निर्देश दिया है. अपनी उम्मीदवारी पर केजरीवाल ने कहा, 'वे रैली में चुनाव लड़ने के बारे में जनता से पूछेंगे. जो जनता कहेगी उस फैसले को माना जाएगा.' सूत्रों ने बताया कि रैली महज औपचारिकता है. AAP ने तय कर लिया है कि केजरीवाल बनारस में नरेंद्र मोदी को चुनौती देंगे.

Advertisement
Advertisement