scorecardresearch
 

केरल: NDA में शामिल BDJP, कांग्रेस में 'खलबली'

केरल की क्षेत्रीय पार्टी भारतीय धर्म जन सेना(BDJS) एनडीए में शामिल हो गई है.

Advertisement
X

केरल में चुनाव की सुगबुगाहट के बीच जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई. बीजेपी ने केरल में अपना सहयोगी खोज लिया है. केरल की क्षेत्रीय पार्टी भारतीय धर्म जन सेना(BDJS) एनडीए में शामिल हो गई है.

Advertisement

हफ्तेभर बैठक के बाद फैसला
पिछले हफ्ते भर BDJS के बड़े नेताओं की एनडीए नेताओं के बैठक हो रही थी. जिसे गुरुवार को अंतिम रूप दिया गया. बीजेपी ने इस गठबंधन के बाद केरल में अपनी पकड़ मजबूत होने का दावा किया है.

केरल कांग्रेस में खलबली
वहीं केरल कांग्रेस से अच्छी खबर के संकेत नहीं हैं. खबर है कि केरल कांग्रेस (एम) के नेता के एम मणि सहित कई बड़े नेता लेफ्ट पार्टी का दामन थाम सकते हैं. जिसमें पूर्व सांसद फ्रांसिक जॉर्ज, एंटनी राजू और केसी जोसेफ हैं.

ओमान चांडी आरोपों के घेरे में
केरल विधानसभा में कुल 140 सीटें हैं. केरल की वर्तमान सरकार भ्रष्‍टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रही है. सोलर स्‍कैम में मुख्‍यमंत्री ओमान चांडी और उनके परिवार पर भी आरोप हैं.

Advertisement
Advertisement