scorecardresearch
 

ममता के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी, महीने में एक या दो बार बंगाल जाएंगे अमित शाह

सूत्रों की मानें तो अमित शाह बंगाल में चुनाव तक हर महीने एक या दो दौरा राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में करेंगे. इन दौरों के फीडबैक के आधार पर पार्टी की आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

Advertisement
X
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी
  • चुनाव की कमान अमित शाह के हाथ में
  • अगले साल होना है विधानसभा चुनाव

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पिछले हफ्ते गृहमंत्री अमित शाह बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर थे. उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठकों के जरिए विधानसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत कर दी है. 

Advertisement

सूत्रों की मानें तो अमित शाह बंगाल में चुनाव तक हर महीने एक या दो दौरा राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में करेंगे. इन दौरों के फीडबैक के आधार पर पार्टी की आगे रणनीति तैयार की जाएगी. बता दें कि कोर ग्रुप की बैठक में तय किया गया था कि बंगाल चुनाव की कमान केंद्र की तरफ से गृहमंत्री अमित शाह देखेंगे.  

सूत्रों के मुताबिक, नवंबर के आखिर या दिसंबर के पहले सप्ताह से बीजेपी पूरे बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत करेगी. अमित शाह बंगाल चुनाव से जुड़े सभी फैसले केंद्रीय नेतृत्व के साथ समन्वय करके लेंगे.

इस आंदोलन में केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश के नेता शामिल होंगे. राजनीतिक कारणों से पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 18 सीटें जीतकर एक बड़ी जमीन तैयार कर ममता दीदी को बड़ा झटका दिया था. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement