कोच बिहार में हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए किसी भी राजनीतिक दल को अगले 72 घंटे तक कोच बिहार में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया है. साथ ही आयोग ने अगले और पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान को खत्म करने की अवधि 48 घंटे से बढ़ाकर 72 घंटे तक कर दिया है.
चुनाव आयोग ने कोच बिहार में आज दिन में हुई हिंसा के बारे में कहा कि पश्चिम बंगाल की सितालकुची विधानसभा सीट के एक पोलिंग बूथ पर गोलीबारी की घटना स्थानीय लोगों द्वारा 'गलतफहमी' की वजह से सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने के बाद हुई. आयोग ने सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाए जाने की बात भी कही है. फायरिंग की इस घटना में 4 लोग मारे गए थे.
टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दे दिया है. उन्होंने अपने जवाब में कहा कि सीआरपीएफ के प्रति उच्च आदर है, लेकिन बंगाल में महिलाओं से छेड़छाड़ और यौन शोषण करने के आरोपी सीआरपीएफ जवानों के प्रति कार्रवाई नहीं होने से निराश और असंतुष्ट हूं. बीजेपी की एकतरफा शिकायत पर तो आयोग ने पश्चिम बंगाल के कई आला पुलिस अधिकारियों का तबादला ता निलंबन कर दिया, लेकिन आरोपी सीआरपीएफ जवानों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. बूथों पर तैनात सीआरपीएफ के कई जवान मतदाताओं को किसी खास पार्टी को वोट देने की खुलेआम अपील करते दिखे. लेकिन हमारी इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इससे निराश होकर मैंने घेराव करने को बात कही है. घेराव लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताने का सर्व स्वीकृत जरिया है. इसमें आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं है. ना ही भारतीय दंड संहिता के तहत कोई अपराधिक कार्य.
बंगाल में चौथे चरण के तहत आज शाम 5.39 बजे तक 76.16% वोटिंग हो चुकी है.
कोच बिहार 79.73℅
अलीपुरद्वार 73.65℅
दक्षिण 24 परगना 75.49℅
हावड़ा 75.03℅
हुगली 76.02℅
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज की घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं और वे खुद साजिशकर्ता हैं. मैं केंद्रीय बलों को दोष नहीं दे रही क्योंकि वे गृह मंत्री के आदेश के तहत काम करते हैं.
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि प्रशांत किशोर (पीके) को यह कहते सुना गया कि बीजेपी को बंगाल में भारी बढ़त मिली हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके आंतरिक सर्वे से भी यही संकेत मिलता है. उन्होंने स्वीकार किया कि बीजेपी यह चुनाव जीत रही है. 3 चरणों में हुए चुनाव के बाद और एक अहम चरण के चुनाव से पहले यह स्वीकार करना बेहद महत्वपूर्ण है.
तृणमूल कांग्रेस ने सितालकुची घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है. पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल के लोगों से आह्वान है कि घटना पर काली पट्टी बांध पर वे गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग करें.
बंगाल में चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है और शाम 4.45 बजे तक 66.76 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
कोच बिहार हिंसा पर टीएमसी का एक प्रतिनिधमंडल आज शाम चुनाव आयोग से मिला. आयोग से मुलाकात के बाद टीएमसी नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमको कहा कि हमने फाइनल रिपोर्ट मांगी है. जिला प्रशासन से हम अपना मेमोरेंडम भी देंगे. उन्होंने कहा कि घटना के बाद हम कल काला दिवस मना रहे हैं. सौगतो रॉय ने कहा कि हम संतुष्ट नहीं है वैसा रिस्पांस नहीं दिया. इतनी बड़ी घटना घटी इसके लिए रिस्पांस ठीक नहीं है.
पीएम मोदी ने कहा कि जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप होती है. जनता के सामने किसी का अहंकार नहीं टिक पाता. लेकिन दीदी को ये बात समझ नहीं आती. आज दीदी, चुनाव आयोग को गाली दे रही हैं. आज दीदी, केंद्रीय वाहिनी को गाली दे रही हैं. आज दीदी, EVM को गाली दे रही हैं. हालत तो ये है कि दीदी आज अपनी पार्टी के ही पोलिंग एजेंट्स को गाली देने लगी हैं. उन्होंने कहा कि दीदी इतनी हताश हो चुकी हैं कि वो बंगाल के मतदाताओं को बदनाम कर रही हैं. चुनाव में हार निश्चित देख दीदी अब अपने पुराने खेल पर उतर आई हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के कृष्णानगर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों के लंबे इंतजार के बाद बंगाल में आशोल पोरिबोरतोन का महायज्ञ शुरू हुआ है. ये महायज्ञ तुष्टिकरण करने वालों, टोलाबाजी करने वालों, बंगाल की महान जनता का तिरस्कार करने वालों को सबक सिखाएगा. बंगाल में विकास का डबल इंजन लगने वाला है.
चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक 53.13% मतदान हुए हैं. अभी भी पोलिंग बूथ के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लगी हैं.
पश्चिम बंगाल में दोपहर 2 बजे तक 52.89 फीसदी मतदान हुआ है. अभी भी पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी कतार लगी है.
कोच बिहार के SP ने कहा कि एक आदमी की तबीयत खराब हुई और वो बेहोश हो गया, बूथ के सामने उसका इलाज चल रहा था. उस समय अफवाह फैल गई कि CISF ने उसे मारा-पीटा है. गांव के 300-350 लोगों ने CISF कर्मी पर हमला किया, राइफल छीनने और बूथ में घुसने की कोशिश के दौरान CISF ने फायरिंग की. इस घटना में 4 स्थानीय ग्रामीणों की मौत हुई है. इनकी उम्र 22-25 साल है.
पश्चिम बंगाल चुनाव में सौरव गांगुली ने आज दक्षिण 24 परगना एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
West Bengal: Sourav Ganguly today cast his vote at a polling booth in Barisha Shashibhusan Janakalyan Vidyapith, Behala, South 24 Paraganas pic.twitter.com/YKetlQp7jO
— ANI (@ANI) April 10, 2021
कोच बिहार की घटना को लेकर CISF ने बयान जारी किया. जिसमें कहा गया है कि बूथ संख्या 126 के पास, इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अगुवाई वाली CISF की टीम पर उपद्रवियों की भीड़ द्वारा हमला किया गया था.
चुनाव आयोग ने विशेष पर्यवेक्षकों से अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर सितालकुची के बूथ नंबर 126 में मतदान स्थगित करने का आदेश दिया है. साथ ही आज शाम 5 बजे तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.
चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 12 बजे तक 33.98% मतदान हुए हैं.
कूचबिहार की घटना पर ममता बनर्जी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि हमारा डर सच हुआ. गृह मंत्रालय केंद्रीय बलों को प्रभावित कर रहा है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.
पश्चिम बंगाल के एडिशनल डायरेक्टर जनरल जगमोहन ने फोन पर बताया कि 4 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. सीआईएसफ के जवानों ने गोली चलाई है. गोली तब चलाई गई जब उनपर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था.
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के बीच कई जगहों से हिंसक झड़प की खबरें आईं. कूचबिहार में बूथ नंबर 285 में मतदान केंद्र के बाहर बम फेंके गए और गोलीबारी हुई. पोलिंग बूथ के बाहर फायरिंग में वोट डालने आए एक युवक की मौत हो गई.
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान में 11:05 बजे तक 16.65 फीसदी मतदान हुआ.
लॉकेट चटर्जी ने कहा कि मेरी गाड़ी को तोड़ा, मुझे मारने की कोशिश की. मैंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. पुलिस ने कुछ नहीं किया, पुलिस को सब मालूम है. घटना बूथ नंबर-66 की है. '
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान हुगली में बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी की कार पर स्थानीय लोगों ने हमला किया.
#WATCH BJP leader Locket Chatterjee's car attacked by locals in Hoogly during the fourth phase of West Bengal assembly elections #WestBengal pic.twitter.com/aQAgzWI94v
— ANI (@ANI) April 10, 2021
बंगाल में चौथे चरण में सुबह 9:30 बजे तक 15.85% मतदान हो चुका है. बूथ पर लोगों की लंबी कतार लगी है.
#WestBengalPolls: 15.85% voter turnout recorded till 9:30 am. pic.twitter.com/7JO22wORyp
— ANI (@ANI) April 10, 2021
बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि प्रशांत किशोर भी जानते हैं कि मोदी जी सर्वश्रेष्ठ हैं और उनके नेतृत्व में 'सोनार बांग्ला' बनेगा. लेकिन लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं.
Prashant Kishor also knows that Modi Ji is the best and a 'sonar Bangla' will be made under his leadership. But to fool the people he got associated with TMC: BJP leader Locket Chatterjee, in Hoogly pic.twitter.com/YlVuFFNSoT
— ANI (@ANI) April 10, 2021
BJP नेता राजीब बनर्जी ने कहा कि प्रशांत किशोर की रणनीति बंगाल में काम नहीं करेगी, उनकी रणनीति विफल रही. TMC यहां समाप्त हो गई है. बंगाल में केवल नरेंद्र मोदी की रणनीति काम करेगी.
Prashant Kishor's strategy will not work in Bengal, his strategy has failed. TMC has finished here. In Bengal, only Narendra Modi's strategy will work: BJP leader Rajib Banerjee, in Domjur, #WestBengal pic.twitter.com/BVdtlkDrqT
— ANI (@ANI) April 10, 2021
बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार के सितालकुची में TMC और बीजेपी के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस झड़प में कई लोग जख्मी हुए हैं. हंगामे को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. फिलहाल मौके पर भारी फोर्स तैनात है.
कूचबिहार में टीएमसी उम्मीदवार रवीन्द्र नाथ घोष आज सुबह हेलमेट पहने हुए दिखाई दिए. वह कहते हैं, "मैं किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह पहन रहा हूं".
TMC candidate from Natabari constituency in Cooch Behar, Rabindra Nath Ghosh seen wearing a helmet this morning. He says, "I am wearing this to avoid any untoward incident."#WestBengalElections2021 pic.twitter.com/rxNWOLvMD8
— ANI (@ANI) April 10, 2021
ममता दीदी और टीएमसी को पश्चिम बंगाल से हटाना सबसे बड़ी चुनौती है. अरूप बिस्वास (टीएमसी उम्मीदवार) उनका दाहिना हाथ रहा है. इसलिए यहां आतंक का माहौल बदलना एक चुनौती है.
The biggest challenge is to remove Mamata Didi and TMC from West Bengal. Aroop Biswas (TMC candidate from the constituency) has been the right hand of all her works. So is a challenge to change the atmosphere of terror here: BJP candidate from Tollygunge, Kolkata Babul Supriyo pic.twitter.com/DiAiuzUfYj
— ANI (@ANI) April 10, 2021
कोलकाता के टॉलीगंज से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो गांधी कॉलोनी भारती बालिका विद्यालय पहुंचे. उनका आरोप है कि यहां पार्टी के पोलिंग एजेंट को एंट्री नहीं दी जा रही थी. वे कहते हैं, उनके पास आईडी है, लेकिन पीठासीन अधिकारी द्वारा अनुमति नहीं दी जा रही है. हमने वेबसाइट से उनका विवरण दिखाया. उन्हें अभी अनुमति दी गई है.
BJP candidate from Kolkata's Tollygunge, Babul Supriyo arrives at Gandhi Colony Bharati Balika Vidyalaya, where party's polling agent wasn't being given entry. He says, "He has ID but wasn't being allowed by Presiding Officer. We showed his details from website. He's allowed now" pic.twitter.com/iKfTmYTQuS
— ANI (@ANI) April 10, 2021
टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि सीतलकुची, नटबरी, तुफानगंज और दिनहाटा में कई बूथों पर बीजेपी के गुंडे बूथ के बाहर हंगामा कर रहे हैं और टीएमसी एजेंटों को बूथ में प्रवेश करने से रोक रहे हैं. TMC चुनाव आयोग से आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है.
दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सौमी हटी ने डाला वोट.
BJP candidate from Bhangar constituency in South 24 Parganas district, Soumi Hati cast her vote for the fourth phase of #WestBengalElections2021. Visuals from Panchuria Primary School in Bhangar. pic.twitter.com/4q50GJlven
— ANI (@ANI) April 10, 2021
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं, खासकर युवाओं और महिलाओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है.
As the 4th phase of the West Bengal elections begin, urging the people voting today to do so in record numbers. I would especially request the youth and women to vote in large numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2021
चौथे चरण के तहत वोट डालने के लिए बूथ के बाहर लोगों की कतार लगी है. कूचबिहार जिले के लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल के मतदान केंद्र का नजारा.
People queue up to cast their votes for the fourth phase of #WestBengalElections2021. Visuals from Bhetaguri Lal Bahadur Shastri High School, designated as a polling booth, in Dinhata of Cooch Behar district. pic.twitter.com/iwhhz5fhw5
— ANI (@ANI) April 10, 2021
पश्चिम बंगाल चुनाव में चुंचुरा से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी चौथे चरण के मतदान के शुरू होने से पहले एक मंदिर में प्रार्थना करती हुईं.
West Bengal elections: BJP candidate from Chunchura, Locket Chatterjee offers prayers at a temple ahead of start of voting for the fourth phase of polls. pic.twitter.com/StEtzf3iXP
— ANI (@ANI) April 10, 2021
चौथे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए हावड़ा के डोमजूर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर लोग लाइन में खड़े हैं.
#WestBengalPolls: People queue up at a polling station in Domjur Assembly constituency in Howrah to exercise their franchise in the fourth phase of elections.
— ANI (@ANI) April 10, 2021
The voting will begin at 7 am. pic.twitter.com/JRXWpuPM9B
हावड़ा जिले की बेहला ईस्ट सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं पायल सरकार ने अपनी जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में 57 फीसदी महिलाएं रहती हैं जिनका पूरा साथ उन्हें मिल रहा है. पायल ने लोगों से पोलिंग बूथ आने और अपना वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल तैनात हैं. साथ ही शांतिपूर्ण मतदान का विश्वास भी बीजेपी उम्मीदवार ने व्यक्त किया.
57% of voters in my constituency are women & I am banking on them... I appeal to people to come to polling stations & cast votes. Security forces are deployed. I think everything will go very peacefully today: Payel Sarkar, BJP candidate from Behala East #WestBengalPolls pic.twitter.com/sHNzUiAhIH
— ANI (@ANI) April 10, 2021
थोड़ी देर में वोटिंग शुरू होगी. इससे पहले अलीपुरद्वार के एक मतदान केंद्र पर चुनाव अधिकारियों ने मॉक पोल कराया.
#WestBengalPolls: Election officials conduct a mock poll at a polling station in Alipurduar Assembly constituency.
— ANI (@ANI) April 10, 2021
Voting for the fourth phase of Assembly elections will commence at 7 am. pic.twitter.com/YAauJ0HzCB
बंगाल चुनाव के चौथे चरण में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होना है. वोट डालने के लिए लोगों के मतदान केंद्र पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
#WestBengalElections: Voters queue up at a polling station to cast their votes in Bhangar Assembly constituency of South 24 Parganas district.
— ANI (@ANI) April 10, 2021
Voting for the fourth phase of Assembly elections will commence at 7 am. pic.twitter.com/4iUxT6RqGJ
बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में जिन 44 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होने जा रही है उनमें सबसे चर्चित सीट सिंगुर है. हुगली जिले के सिंगुर में ही भूमि को लेकर ममता बनर्जी ने आंदोलन किया था और इसके बाद वो बंगाल की सत्ता में आईं.
बंगाल के पांच जिलों की 44 सीटों से 373 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव मैदान में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला एक करोड़ से अधिक वोटर करेंगे.
कोलकाता से सटे हावड़ा जिले में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. जिले में सुरक्षा के लिहाज से केंद्रीय बलों की 140 कंपनियां तैनात की गई हैं. इनमें से 103 कंपनियां हावड़ा जिले के शहरी क्षेत्र में ही तैनात की गई हैं. इसके अलावा राज्य पुलिस के 5000 पुलिसकर्मी भी चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर संभालेंगे.
चुनाव पूर्व हिंसा को देखते हुए इसबार आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए कमर कस ली है. पांच जिलों के 44 विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की 700 से ज्यादा कंपनियां तैनात की गई हैं.
बंगाल के पांच जिलों हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिले की 44 सीटों पर वोटिंग होगी.
बंगाल चुनाव के चौथे चरण में 44 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इस चरण में वोटिंग के लिए कुल 15940 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.