scorecardresearch
 
Advertisement

बंगाल हिंसाः चुनाव आयोग ने नेताओं के 72 घंटे तक कोच बिहार जाने पर लगाई पाबंदी

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 अप्रैल 2021, 10:25 PM IST

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान जारी है. 5 जिलों की 44 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है. वोटिंग को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजामात किए गए हैं. पोलिंग बूथ पर राज्य पुलिस के साथ ही केंद्रीय बलों को भी तैनात किया गया है. हालांकि, मतदान के दौरान कई जगहों से हिंसा की खबरें आईं. कोच बिहार में फायरिंग के दौरान चार लोगों की जान चली गई.

बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के दौरान हिंसा की घटना हो गई (फाइल-पीटीआई) बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के दौरान हिंसा की घटना हो गई (फाइल-पीटीआई)

हाइलाइट्स

  • चौथे चरण में बंगाल की 44 सीटों पर मतदान
  • पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
  • केंद्रीय बलों की करीब 800 कंपनियां तैनात
  • 15940 मतदान केंद्रों पर हो रहा मतदान
10:25 PM (3 वर्ष पहले)

कोच बिहार जाने पर लगी रोक

Posted by :- Surendra Verma

कोच बिहार में हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए किसी भी राजनीतिक दल को अगले 72 घंटे तक कोच बिहार में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया है. साथ ही आयोग ने अगले और पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान को खत्म करने की अवधि 48 घंटे से बढ़ाकर 72 घंटे तक कर दिया है.

7:51 PM (3 वर्ष पहले)

गलतफहमी में लोगों ने किया हमलाः आयोग

Posted by :- Surendra Verma

चुनाव आयोग ने कोच बिहार में आज दिन में हुई हिंसा के बारे में कहा कि पश्चिम बंगाल की सितालकुची विधानसभा सीट के एक पोलिंग बूथ पर गोलीबारी की घटना स्थानीय लोगों द्वारा 'गलतफहमी' की वजह से सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने के बाद हुई. आयोग ने सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाए जाने की बात भी कही है. फायरिंग की इस घटना में 4 लोग मारे गए थे. 

7:07 PM (3 वर्ष पहले)

ममता ने चुनाव आयोग को भेजा जवाब

Posted by :- Surendra Verma

टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दे दिया है. उन्होंने अपने जवाब में कहा कि सीआरपीएफ के प्रति उच्च आदर है, लेकिन बंगाल में महिलाओं से छेड़छाड़ और यौन शोषण करने के आरोपी सीआरपीएफ जवानों के प्रति कार्रवाई नहीं होने से निराश और असंतुष्ट हूं. बीजेपी की एकतरफा शिकायत पर तो आयोग ने पश्चिम बंगाल के कई आला पुलिस अधिकारियों का तबादला ता निलंबन कर दिया, लेकिन आरोपी सीआरपीएफ जवानों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. बूथों पर तैनात सीआरपीएफ के कई जवान मतदाताओं को किसी खास पार्टी को वोट देने की खुलेआम अपील करते दिखे. लेकिन हमारी इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इससे निराश होकर मैंने घेराव करने को बात कही है. घेराव लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताने का सर्व स्वीकृत जरिया है. इसमें आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं है. ना ही भारतीय दंड संहिता के तहत कोई अपराधिक कार्य.

5:57 PM (3 वर्ष पहले)

5.39 बजे तक 76.16% वोटिंग

Posted by :- Surendra Verma

बंगाल में चौथे चरण के तहत आज शाम 5.39 बजे तक 76.16% वोटिंग हो चुकी है.

कोच बिहार 79.73℅
अलीपुरद्वार 73.65℅
दक्षिण 24 परगना 75.49℅
हावड़ा 75.03℅ 
हुगली 76.02℅

Advertisement
5:10 PM (3 वर्ष पहले)

गृह मंत्री ने हिंसा की साजिश रचीः ममता बनर्जी

Posted by :- Surendra Verma

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज की घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं और वे खुद साजिशकर्ता हैं. मैं केंद्रीय बलों को दोष नहीं दे रही क्योंकि वे गृह मंत्री के आदेश के तहत काम करते हैं.

5:08 PM (3 वर्ष पहले)

PK ने स्वीकार किया कि बीजेपी जीत रही हैः अमित मालवीय

Posted by :- Surendra Verma

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि प्रशांत किशोर (पीके) को यह कहते सुना गया कि बीजेपी को बंगाल में भारी बढ़त मिली हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके आंतरिक सर्वे से भी यही संकेत मिलता है. उन्होंने स्वीकार किया कि बीजेपी यह चुनाव जीत रही है. 3 चरणों में हुए चुनाव के बाद और एक अहम चरण के चुनाव से पहले यह स्वीकार करना बेहद महत्वपूर्ण है. 

5:00 PM (3 वर्ष पहले)

इस्तीफा दें गृह मंत्री अमित शाह- TMC

Posted by :- Surendra Verma

तृणमूल कांग्रेस ने सितालकुची घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है. पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल के लोगों से आह्वान है कि घटना पर काली पट्टी बांध पर वे गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग करें.

4:55 PM (3 वर्ष पहले)

शाम 4.45 बजे तक 66.76 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Surendra Verma

बंगाल में चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है और शाम 4.45 बजे तक 66.76 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

4:22 PM (3 वर्ष पहले)

हिंसा पर आयोग से मिला TMC का दल

Posted by :- Surendra Verma

कोच बिहार हिंसा पर टीएमसी का एक प्रतिनिधमंडल आज शाम चुनाव आयोग से मिला. आयोग से मुलाकात के बाद टीएमसी नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमको कहा कि हमने फाइनल रिपोर्ट मांगी है. जिला प्रशासन से हम अपना मेमोरेंडम भी देंगे. उन्होंने कहा कि घटना के बाद हम कल काला दिवस मना रहे हैं. सौगतो रॉय ने कहा कि हम संतुष्ट नहीं है वैसा रिस्पांस नहीं दिया. इतनी बड़ी घटना घटी इसके लिए रिस्पांस ठीक नहीं है.

Advertisement
4:18 PM (3 वर्ष पहले)

अपने ही पोलिंग एजेंट को गाली दे रहीं ममताः PM मोदी

Posted by :- Surendra Verma

पीएम मोदी ने कहा कि जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप होती है. जनता के सामने किसी का अहंकार नहीं टिक पाता. लेकिन दीदी को ये बात समझ नहीं आती. आज दीदी, चुनाव आयोग को गाली दे रही हैं. आज दीदी, केंद्रीय वाहिनी को गाली दे रही हैं. आज दीदी, EVM को गाली दे रही हैं. हालत तो ये है कि दीदी आज अपनी पार्टी के ही पोलिंग एजेंट्स को गाली देने लगी हैं. उन्होंने कहा कि दीदी इतनी हताश हो चुकी हैं कि वो बंगाल के मतदाताओं को बदनाम कर रही हैं. चुनाव में हार निश्चित देख दीदी अब अपने पुराने खेल पर उतर आई हैं.

4:09 PM (3 वर्ष पहले)

विकास का डबल इंजन लगने वालाः PM मोदी

Posted by :- Surendra Verma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के कृष्णानगर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों के लंबे इंतजार के बाद बंगाल में आशोल पोरिबोरतोन का महायज्ञ शुरू हुआ है. ये महायज्ञ तुष्टिकरण करने वालों, टोलाबाजी करने वालों, बंगाल की महान जनता का तिरस्कार करने वालों को सबक सिखाएगा. बंगाल में विकास का डबल इंजन लगने वाला है.

3:23 PM (3 वर्ष पहले)

दोपहर 3 बजे तक 53.13% मतदान

Posted by :- Ashish Mishra

चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक 53.13% मतदान हुए हैं. अभी भी पोलिंग बूथ के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लगी हैं. 
 

2:20 PM (3 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में दोपहर 2 बजे तक 52.89 फीसदी हुआ मतदान

Posted by :- Ashish Mishra

पश्चिम बंगाल में दोपहर 2 बजे तक 52.89 फीसदी मतदान हुआ है. अभी भी पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी कतार लगी है.

 

2:19 PM (3 वर्ष पहले)

कूचबिहार की घटना पर SP देबाशीष धर का बयान 

Posted by :- Ashish Mishra

कोच बिहार के SP ने कहा कि एक आदमी की तबीयत खराब हुई और वो बेहोश हो गया, बूथ के सामने उसका इलाज चल रहा था. उस समय अफवाह फैल गई कि CISF ने उसे मारा-पीटा है. गांव के 300-350 लोगों ने CISF कर्मी पर हमला किया, राइफल ​छीनने और बूथ में घुसने की कोशिश के दौरान CISF ने फायरिंग की. इस घटना में 4 स्थानीय ग्रामीणों की मौत हुई है. इनकी उम्र 22-25 साल है. 

कोच बिहार के SP
Advertisement
2:15 PM (3 वर्ष पहले)

सौरव गांगुली ने डाला वोट 

Posted by :- Ashish Mishra

पश्चिम बंगाल चुनाव में सौरव गांगुली ने आज दक्षिण 24 परगना एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 

2:09 PM (3 वर्ष पहले)

CISF ने बयान जारी किया

Posted by :- Ashish Mishra

कोच बिहार की घटना को लेकर CISF ने बयान जारी किया. जिसमें कहा गया है कि बूथ संख्या 126 के पास, इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अगुवाई वाली CISF की टीम पर उपद्रवियों की भीड़ द्वारा हमला किया गया था.  
 

1:15 PM (3 वर्ष पहले)

सितालकुची में वोटिंग बंद, EC ने मांगी डिटेल रिपोर्ट

Posted by :- Ashish Mishra

चुनाव आयोग ने विशेष पर्यवेक्षकों से अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर सितालकुची के बूथ नंबर 126 में मतदान स्थगित करने का आदेश दिया है. साथ ही आज शाम 5 बजे तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. 
 

12:29 PM (3 वर्ष पहले)

दोपहर 12 बजे तक 33.98% मतदान

Posted by :- Ashish Mishra

चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 12 बजे तक 33.98% मतदान हुए हैं. 

12:23 PM (3 वर्ष पहले)

कूचबिहार की घटना पर ममता का बयान 

Posted by :- Ashish Mishra

कूचबिहार की घटना पर ममता बनर्जी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि हमारा डर सच हुआ. गृह मंत्रालय केंद्रीय बलों को प्रभावित कर रहा है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. 

Advertisement
12:00 PM (3 वर्ष पहले)

कूचबिहार में वोटिंग के दौरान फायरिंग में 4 लोगों की मौत

Posted by :- Ashish Mishra

पश्चिम बंगाल के एडिशनल डायरेक्टर जनरल जगमोहन ने फोन पर बताया कि 4 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. सीआईएसफ के जवानों ने गोली चलाई है. गोली तब चलाई गई जब उनपर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था.  

11:38 AM (3 वर्ष पहले)

फायरिंग में वोट डालने आए एक युवक की मौत

Posted by :- Ashish Mishra

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के बीच कई जगहों से हिंसक झड़प की खबरें आईं. कूचबिहार में बूथ नंबर 285 में मतदान केंद्र के बाहर बम फेंके गए और गोलीबारी हुई. पोलिंग बूथ के बाहर फायरिंग में वोट डालने आए एक युवक की मौत हो गई. 
 

11:28 AM (3 वर्ष पहले)

बंगाल: 11:05 बजे तक 16.65% मतदान 

Posted by :- Ashish Mishra

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान में 11:05 बजे तक 16.65 फीसदी मतदान हुआ. 

11:10 AM (3 वर्ष पहले)

लॉकेट चटर्जी ने कहा- मुझे मारने की कोशिश हुई 

Posted by :- Ashish Mishra

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि मेरी गाड़ी को तोड़ा, मुझे मारने की कोशिश की. मैंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. पुलिस ने कुछ नहीं किया, पुलिस को सब मालूम है. घटना बूथ नंबर-66 की है. '

10:37 AM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला

Posted by :- Ashish Mishra

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान हुगली में बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी की कार पर स्थानीय लोगों ने हमला किया. 

Advertisement
9:54 AM (3 वर्ष पहले)

बंगाल में 9:30 बजे तक 15.85% मतदान 

Posted by :- Ashish Mishra

बंगाल में चौथे चरण में सुबह 9:30 बजे तक 15.85% मतदान हो चुका है. बूथ पर लोगों की लंबी कतार लगी है. 

9:45 AM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी का बयान 

Posted by :- Ashish Mishra

बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि प्रशांत किशोर भी जानते हैं कि मोदी जी सर्वश्रेष्ठ हैं और उनके नेतृत्व में 'सोनार बांग्ला' बनेगा. लेकिन लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. 

9:42 AM (3 वर्ष पहले)

प्रशांत किशोर की रणनीति बंगाल में काम नहीं करेगी: BJP

Posted by :- Ashish Mishra

BJP नेता राजीब बनर्जी ने कहा कि प्रशांत किशोर की रणनीति बंगाल में काम नहीं करेगी, उनकी रणनीति विफल रही. TMC यहां समाप्त हो गई है. बंगाल में केवल नरेंद्र मोदी की रणनीति काम करेगी. 

8:54 AM (3 वर्ष पहले)

कूचबिहार के सितालकुची में TMC और बीजेपी के समर्थक भिड़े

Posted by :- Ashish Mishra

बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार के सितालकुची में TMC और बीजेपी के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस झड़प में कई लोग जख्मी हुए हैं. हंगामे को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. फिलहाल मौके पर भारी फोर्स तैनात है. 

8:33 AM (3 वर्ष पहले)

बंगाल चुनाव: कूचबिहार में TMC उम्मीदवार रवीन्द्र नाथ घोष हेलमेट पहनकर पहुंचे बूथ

Posted by :- Ashish Mishra

कूचबिहार में टीएमसी उम्मीदवार रवीन्द्र नाथ घोष आज सुबह हेलमेट पहने हुए दिखाई दिए. वह कहते हैं, "मैं किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह पहन रहा हूं". 

 

Advertisement
8:20 AM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो का बयान 

Posted by :- Ashish Mishra

ममता दीदी और टीएमसी को पश्चिम बंगाल से हटाना सबसे बड़ी चुनौती है. अरूप बिस्वास (टीएमसी उम्मीदवार) उनका दाहिना हाथ रहा है. इसलिए यहां आतंक का माहौल बदलना एक चुनौती है.


 

8:18 AM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो का आरोप 

Posted by :- Ashish Mishra

कोलकाता के टॉलीगंज से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो गांधी कॉलोनी भारती बालिका विद्यालय पहुंचे. उनका आरोप है कि यहां पार्टी के पोलिंग एजेंट को एंट्री नहीं दी जा रही थी. वे कहते हैं, उनके पास आईडी है, लेकिन पीठासीन अधिकारी द्वारा अनुमति नहीं दी जा रही है. हमने वेबसाइट से उनका विवरण दिखाया. उन्हें अभी अनुमति दी गई है.


 

7:58 AM (3 वर्ष पहले)

TMC का आरोप- कई बूथों पर हमारे एजेंटों को अंदर जाने से रोक रहे बीजेपी के लोग

Posted by :- Ashish Mishra

टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि सीतलकुची, नटबरी, तुफानगंज और दिनहाटा में कई बूथों पर बीजेपी के गुंडे बूथ के बाहर हंगामा कर रहे हैं और टीएमसी एजेंटों को बूथ में प्रवेश करने से रोक रहे हैं. TMC चुनाव आयोग से आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है. 
 

7:41 AM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी उम्मीदवार सौमी हटी ने डाला वोट

Posted by :- Ashish Mishra

दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सौमी हटी ने डाला वोट. 

7:28 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी की अपील- रिकॉर्ड मतदान करें

Posted by :- Ashish Mishra

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं, खासकर युवाओं और महिलाओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है. 

Advertisement
7:19 AM (3 वर्ष पहले)

पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों की लंबी कतार

Posted by :- Ashish Mishra

चौथे चरण के तहत वोट डालने के लिए बूथ के बाहर लोगों की कतार लगी है. कूचबिहार जिले के लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल के मतदान केंद्र का नजारा. 

7:12 AM (3 वर्ष पहले)

लॉकेट चटर्जी ने मंदिर में की पूजा 

Posted by :- Ashish Mishra

पश्चिम बंगाल चुनाव में चुंचुरा से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी चौथे चरण के मतदान के शुरू होने से पहले एक मंदिर में प्रार्थना करती हुईं.

7:11 AM (3 वर्ष पहले)

5 जिलों की 44 सीटों पर वोटिंग शुरू

Posted by :- Ashish Mishra

चौथे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए हावड़ा के डोमजूर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर लोग लाइन में खड़े हैं. 

6:57 AM (3 वर्ष पहले)

पायल सरकार की अपील- मतदान केंद्र आएं और वोट करें

Posted by :- Bikesh Tiwari

हावड़ा जिले की बेहला ईस्ट सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं पायल सरकार ने अपनी जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में 57 फीसदी महिलाएं रहती हैं जिनका पूरा साथ उन्हें मिल रहा है. पायल ने लोगों से पोलिंग बूथ आने और अपना वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल तैनात हैं. साथ ही शांतिपूर्ण मतदान का विश्वास भी बीजेपी उम्मीदवार ने व्यक्त किया.

6:51 AM (3 वर्ष पहले)

चुनाव अधिकारियों ने कराया मॉक पोल

Posted by :- Bikesh Tiwari

थोड़ी देर में वोटिंग शुरू होगी. इससे पहले अलीपुरद्वार के एक मतदान केंद्र पर चुनाव अधिकारियों ने मॉक पोल कराया.

Advertisement
6:50 AM (3 वर्ष पहले)

पोलिंग बूथ पहुंचने लगे मतदाता, मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार

Posted by :- Bikesh Tiwari

बंगाल चुनाव के चौथे चरण में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होना है. वोट डालने के लिए लोगों के मतदान केंद्र पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

6:46 AM (3 वर्ष पहले)

चौथे चरण की सबसे चर्चित सीट है सिंगुर

Posted by :- Bikesh Tiwari

बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में जिन 44 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होने जा रही है उनमें सबसे चर्चित सीट सिंगुर है. हुगली जिले के सिंगुर में ही भूमि को लेकर ममता बनर्जी ने आंदोलन किया था और इसके बाद वो बंगाल की सत्ता में आईं.

6:43 AM (3 वर्ष पहले)

44 सीटों से 373 उम्मीदवार मैदान में

Posted by :- Bikesh Tiwari

बंगाल के पांच जिलों की 44 सीटों से 373 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव मैदान में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला एक करोड़ से अधिक वोटर करेंगे.

6:29 AM (3 वर्ष पहले)

हावड़ा में सुरक्षा के भारी इंतजाम

Posted by :- Bikesh Tiwari

कोलकाता से सटे हावड़ा जिले में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. जिले में सुरक्षा के लिहाज से केंद्रीय बलों की 140 कंपनियां तैनात की गई हैं. इनमें से 103 कंपनियां हावड़ा जिले के शहरी क्षेत्र में ही तैनात की गई हैं. इसके अलावा राज्य पुलिस के 5000 पुलिसकर्मी भी चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर संभालेंगे.

6:25 AM (3 वर्ष पहले)

सुरक्षा की कमान संभालेंगी केंद्रीय बलों की 700 से ज्यादा कंपनियां

Posted by :- Bikesh Tiwari

चुनाव पूर्व हिंसा को देखते हुए इसबार आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए कमर कस ली है. पांच जिलों के 44 विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की 700 से ज्यादा कंपनियां तैनात की गई हैं.

Advertisement
6:05 AM (3 वर्ष पहले)

इन जिलों में होगी वोटिंग

Posted by :- Bikesh Tiwari

बंगाल के पांच जिलों हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिले की 44 सीटों पर वोटिंग होगी.

6:04 AM (3 वर्ष पहले)

सुबह 7 से शाम 6.30 तक होगा मतदान

Posted by :- Bikesh Tiwari

बंगाल चुनाव के चौथे चरण में 44 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इस चरण में वोटिंग के लिए कुल 15940 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement