scorecardresearch
 

ममता के मंत्री ने कोलकाता के एक इलाके को बताया 'मिनी पाकिस्तान'

पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान से पहले बंगाल सरकार के एक मंत्री ने विवादित बयान दिया है, जिसे विरोधी ममता सरकार को घेरने के लिए मुद्दा बना सकते हैं. मंत्री फिरहाद हकीम ने पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' से बातचीत में कोलकाता के एक इलाके को 'मिनी पाकिस्तान' कह डाला.

Advertisement
X
मंत्री फिरहाद हकीम
मंत्री फिरहाद हकीम

Advertisement

पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान से पहले बंगाल सरकार के एक मंत्री ने विवादित बयान दिया है, जिसे विरोधी ममता सरकार को घेरने के लिए मुद्दा बना सकते हैं. मंत्री फिरहाद हकीम ने पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' से बातचीत में कोलकाता के एक इलाके को 'मिनी पाकिस्तान' कह डाला.

हाकिम ने 'द डॉन' की रिपोर्टर मलीहा हामिद सिद्दीकी से बातचीत में 24 परगना जिले के विधानसभा क्षेत्र गार्डन रीच को 'मिनी पाकिस्तान' कहा. मंत्री ने रिपोर्टर से गार्डन रीच इलाके में रैली के दौरान कहा कि आप हमारे साथ आइए. हम आपको कोलकाता के मिनी पाकिस्तान में ले चलते हैं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में शनिवार को तीन जिलों की 53 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है.

बाद में दी सफाई
बयान पर हकीम ने सफाई देते हुए कहा, सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की कोशिश ना करें. मैं इस मुद्दे पर ज्यादा नहीं बोलूंगा. अगर पीएम मोदी पाकिस्तान जा सकते हैं और अगर मैं किसी को मिनी पाकिस्तान कह देता हूं तो उससे क्या फर्क पड़ता है?

Advertisement

सिलाई उद्योग का केंद्र है गार्डन रीच
वहीं विपक्षी पार्टियों ने इस बयान की निंदा की है. बीजेपी ने बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. सीपीएम के हन्ना मुल्ला ने कहा कि यह निंदनीय है. यह क्षेत्र सिलाई उद्योग का केंद्र है. अधिकांश हिंदी भाषी आबादी वहां रहती है. यह क्षेत्र अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है. हाल ही में टीएमसी ने अपने अपराधियों को भी इसी जगह शरण दी है.

Advertisement
Advertisement