scorecardresearch
 

वाराणसी में एक हफ्ते का कैंप करके मोदी को हरा दूंगा: बेनी प्रसाद वर्मा

केंद्रीय इस्पात मंत्री और गोंडा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बेनी प्रसाद वर्मा ने नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा है कि वह एक हफ्ता बनारस में कैम्प करेंगे और मोदी को हरा देंगे.

Advertisement
X
बेनी प्रसाद वर्मा
बेनी प्रसाद वर्मा

केंद्रीय इस्पात मंत्री और गोंडा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बेनी प्रसाद वर्मा ने नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा है कि वे एक हफ्ता बनारस में कैम्प करेंगे और मोदी को हरा देंगे.

Advertisement

उन्होंने मुलायम सिंह को भी एक मंच पर बहस करने की चुनौती दे डाली. उन्होंने दावा किया कि बाबरी मस्जिद आडवाणी और मुलायम ने मिलकर गिरवाई है. गोंडा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे इसे साबित कर देंगे.

बेनी ने कहा कि एक खुला दुश्मन होता है और एक पीठ पर छुरा घोंपने वाला. मोदी खुले दुश्मन है और मुलायम सिंह पीठ पर छुरा घोंपने वाले सांप्रदायिक शख्स. उन्‍होंने कहा, 'मैंने हजारों बार कहा है कि मुजफ्फरनगर दंगों में मोदी और मुलायम दोनों का हाथ है.'

 

Advertisement
Advertisement