अपने अजब-गजब बयानों से अक्सर विवाद पैदा करने वाले केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने इस बार दिग्विजय सिंह को ही निशाना बना दिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के मौके पर उन जैसे नेता तो धूप में काम कर रहे हैं, जबकि दिग्विजय को अपनी शादी की पड़ी है.
मोदी पर खूब बरसे बेनी
बेनी प्रसाद ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने मोदी को 'नौटंकी का जोकर' बताया है. बेनी का आरोप है कि मोदी अपने प्रोग्राम के बारे में कुछ नहीं बताते है और सिर्फ नौटंकी करते रहते हैं.
बेनी प्रसाद ने कहा, 'ऐसा नेता हमने कभी देखा ही नहीं है. हिन्दुस्तान की राजनीति में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मोदी नेता नहीं, नौटंकी है. उनकी बॉडी लैंग्वेज देखिए, कैसे बोलते है. नौटंकी लगते हैं. हीरो-हिरोइन चाहे जैसे हों, लेकिन जोकर नहीं बढ़िया, तो नौटंकी कोई पसंद नहीं करता.'
बेनी यहीं नहीं रुके. उन्होंने भड़ास निकालते हुए कहा, 'मोदी कोई प्रोग्राम नहीं देते हैं...(राहुल को) शहजादे कह देंगे. बाबरी मस्जिद के अपराधी, गोधरा के अपराधी, फर्जी एनकाउन्टर के अपराधी राजनीति कर रहे हैं.'