कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा अक्सर अपने विरोधियों पर निशाना साधते रहते हैं लेकिन इस बार बेनी ने अपनी ही पार्टी के जयराम रमेश को निशाने पर लिया है. बेनी ने कहा कि जयराम रमेश विदेश में पढ़े लिखे हैं इसलिए उन्हें जमीनी हकीकत नहीं मालूम है.
उत्तर प्रदेश के उतरौला में एक चुनावी सभा को संबोधित करने आए बेनी ने कहा कि जयराम को पोलिंग तक एसी में आराम करना चाहिए. गौरतलब है कि कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने रविवार को एक बयान में कहा था कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने आम लोगों से संवाद स्थापित नहीं किया इसलिए पार्टी की ये दुर्गति हुई है.
बेनी प्रसाद ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. बेनी ने कहा कि देश का अगला प्रधानमंत्री एक इंसान होना चाहिए राक्षस नहीं. स्नूपगेट मामले में मोदी पर निशाना साधते हुए बेनी ने कहा कि मोदी लड़कियों की जासूस करवाते हैं और अब वाराणसी की लड़कियों का अल्लाह ही मालिक है.