scorecardresearch
 

बेनी प्रसाद वर्मा ने मोदी को बताया कातिल, कहा- 18 की उम्र में कत्ल करके घर से भागे थे मोदी

चुनावी मौसम में कांग्रेस के 'बड़बोले नेता' बेनी प्रसाद वर्मा फिर से सुर्खियों में हैं. अपने 'अलग हटकर' बयानबाजी के लिए पहचाने जाने वाले बेनी ने इस बार बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को कातिल बताया है. बेनी ने कहा है कि मोदी 18 साल की उम्र में कत्ल करके घर से भागे थे और उनके खिलाफ अपराधों की लंबी फेहरिस्त है.

Advertisement
X
बेनी प्रसाद वर्मा की फाइल फोटो
बेनी प्रसाद वर्मा की फाइल फोटो

चुनावी मौसम में कांग्रेस के 'बड़बोले नेता' बेनी प्रसाद वर्मा फिर से सुर्खियों में हैं. अपने 'अलग हटकर' बयानबाजी के लिए पहचाने जाने वाले बेनी ने इस बार बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को कातिल बताया है. बेनी ने कहा है कि मोदी 18 साल की उम्र में कत्ल करके घर से भागे थे और उनके खिलाफ अपराधों की लंबी फेहरिस्त है.

Advertisement

बेनी ने कहा कि गुजरात के थानों में नरेंद्र मोदी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे. लेकिन जब वे मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने सारे मामले खत्म करवा दिए. उन्‍होंने कहा कि इसी की परिणति 2002 के दंगों के रूप में देखने को मिली. तब मोदी ने खुलेआम कत्लेआम करवाया और उसके बाद 2006 तक फर्जी एनकाउंटर होते रहे.

अमित शाह को भी लिया निशाने पर
बेनी प्रसाद वर्मा नरेंद्र मोदी तक ही नहीं रुके. उन्होंने मोदी के खास अमित शाह को भी निशाने पर लिया और बताया कि गूगल पर सर्च करने पर उन्हें शाह के बारे में चार पन्ने की लंबी आपराधिक लिस्ट मिली है. बेनी ने कहा कि बीजेपी ने शाह को यूपी का प्रभारी बना दिया है. इस चुनाव में बीजेपी की कवायद साफ नजर आ रही है कि बीजेपी किसी भी तरह सत्ता में आना चाहती है ताकि लालकृष्ण अडवाणी को बाबरी मस्जिद तोड़वाने पर लगा आरोप हट जाए और मोदी भी गोधरा मामले में बच जाएं.

Advertisement

बेनी प्रसाद वर्मा की मानें तो गोधरा मामले में कोर्ट से नरेंद्र मोदी को अभी भी क्लीन चिट नहीं मिली है.

Advertisement
Advertisement