फेसबुक पर इन दिनों एक नया स्पैम परेशानी का सबब बना हुआ है. हमेशा की तरह एक लिंक पर क्लिक करने से यह स्पैम फैल रहा है.
खतरनाक बात यह है कि स्पैम की चपेट में आने वाले लोग किसी को मैसेज करके सफाई भी नहीं दे पा रहे हैं. आपके इनबॉक्स में आपके किसी फ्रेंड की प्रोफाइल से कोई लिंक आ सकता है, जिस पर आपकी फोटो होगी और दावा किया जाएगा कि यह आपका वीडियो है. उस पर बिल्कुल भी क्लिक न करें, वरना आप स्पैम की चपेट में आ जाएंगे.
एक बार स्पैम की चपेट में आए तो आपकी प्रोफाइल से यह स्पैम दूसरों के इनबॉक्स में जाने लगेगा. आपकी टाइमलाइन पर भी यह स्पैम फैल जाएगा. इस स्पैम लिंक में आपके नाम के साथ 'प्राइवेट वीडियो' लिखा होता है.