scorecardresearch
 

चुनाव में जनता के आक्रोश पर बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय में होगा शोध

अरविंद केजरीवाल पर जनता का आक्रोश थप्पड़ों और स्याही का माध्यम क्या बना वाराणसी के बीएचयू में इस पर शोध के प्रयास किये जाने लगे हैं.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल पर जनता का आक्रोश थप्पड़ों और स्याही का माध्यम क्या बना वाराणसी के बीएचयू में इस पर शोध के प्रयास किये जाने लगे हैं.

Advertisement

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर एपी सिंह ने जनता के इस आक्रोश को शोध का माध्यम बनाया है. शोध में सबसे पहले जनता की अपेक्षाएं प्रमुखता पर रहेंगी, बाद में लोकसभा चुनाव की स्थितियां और उसकी पारदर्शिता भी मापी जाएगी. इसके बाद इस नतीजे पर पंहुचा जा सकता है कि आखिर ऐसा हुआ क्यों?

विश्‍वविद्यालय ने शोध का विचार बना लिया है और इस शोध के प्रयास भी शुरू हो गये हैं. शायद इसके नतीजे चुनाव के बाद आएं, मगर शोध करने वालों की माने तो पहले जो तथ्य सामने आए हैं उसे देखकर तो ये ही पता चलता है कि केजरीवाल को लेकर कहीं न कहीं जनता में असंतोष जरूर है.

मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर एपी सिंह ने कहा, 'मैं एक रिसर्चर हूं और मेरा ये मानना है कि जनता की उम्‍मीदें प्रभावित हुई हैं. मैं ये जानूंगा कि जनता आखिर चाहती क्या है? जब उम्‍मीदें पूरी नहीं होती हैं, तब इस तरह की घटनाएं होती हैं.'

Advertisement
Advertisement