हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा नीत कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन हुड्डा अब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी तुलना करने से हिचक नहीं रहे. पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार को प्रकाशित एक विज्ञापन में खुद को जनता का 'मुख्य सेवक' बताया है. याद रहे कि नरेंद्र मोदी अकसर खुद को प्रधानमंत्री नहीं, प्रधान सेवक कहते रहे हैं.
दरअसल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अखबारों में विज्ञापन देकर प्रदेश की जनता का आभार जताया है. इसी विज्ञापन में उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री के बजाए 'मुख्य सेवक' संबोधित किया है. गौरतलब है कि हुड्डा पहले भी गुजरात के विकास के दावों को खारिज करके हरियाणा को नंबर वन प्रदेश बताते रहे हैं.
विज्ञापन में हुड्डा ने कहा कि उनके शासनकाल में हरियाणा ने विकास की नई बुलंदियों को छुआ है और उन्होंने इसके लिए भरपूर प्रयास किया है. उन्होंने यह भी कहा कि जनता का यह नया जनादेश उन्हें मंजूर है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाली पीढ़ियां प्रगति के सफर को याद रखेंगी. उन्होंने नई सरकार को शुभकामनाएं भी दीं.
यह शायद पहला मौका होगा कि किसी मुख्यमंत्री ने हार के बाद विज्ञापन के जरिये जनता को धन्यवाद दिया हो. लेकिन इसके साथ ही यह सवाल भी खड़ा होगा कि चुनाव आचार संहिता के लागू होने के कारण इस विज्ञापन का खर्च किस खाते में जाएगा.