फिल्मी हस्ती मुनमुन सेन, देब, शताब्दी रॉय और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे.
यह जानकारी पश्िचम बंगाल की मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बुधवार को दी. भूटिया दार्जिलिंग से, देब पश्िचम मिदनापुर जिले के घाटल से चुनाव में खड़े होंगे. बांग्ला फिल्मों की दिवंगत अभिनेत्री सुचित्रा सेन की बेटी मुनमुन सेन बांकुड़ा से किस्मत आजमाएंगी. मुनमुन खुद भी अभिनेत्री हैं.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते और हावर्ड विश्वविद्यालय के प्राध्यापक सुगाता बोस को जाधवपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. बोस की मां कृष्णा ने 1996, 1998 और 1999 में इसी सीट से चुनाव जीता था. बांग्ला बैंड 'भूमि' के मुख्य गायक सौमित्र उत्तरी मालदा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
रंगमंच कालाकार अर्पित घोष को दक्षिण दिनाजपुर जिले की बालुरघाट से तृणमूल का टिकट मिला है. मिदनापुर से तृणमूल ने पूर्व बांग्ला कलाकार संध्या रॉय को टिकट दिया गया है. भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान प्रसून बनर्जी को हावड़ा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, उन्होंने पिछले साल यहां से उपचुनाव जीता था.
बनर्जी के भतीजे और तृणमूल युवा के अध्यक्ष अभिषेक बंदोपाध्याय दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर से किस्मत आजमाएंगे. पिछले चुनाव में तृणमूल के टिकट से सोमेन मित्रा ने इस सीट से चुनाव जीता था, लेकिन हाल ही में वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
उत्तरी दिनाजपुर जिले के रायगंज में कांग्रेस नेता प्रियरंजन दासमुंशी के भाई सत्यरंजन दासमुंशी को तृणमूल का टिकट मिला है. रायगंज से फिलहाल प्रियरंजन की पत्नी दीपा सांसद हैं. तृणमूल ने 2009 के चुनाव में 42 में से 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस साल इसने 11 महिलाओं को मौका दिया है.