सोनिया गांधी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और आगे भी जारी रखेगी.
उन्होंने बीजेपी पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि बीजेपी ने पिछले पांच सालों में सिवाए वादों के कुछ नहीं किया.
सोनिया ने कहा, ‘बीजेपी ने अपने पांच सालों के कार्यकाल के दौरान कुछ भी नहीं किया. हां उन्होंने बेशक वादों की झड़ी लगा दी.’
सोनिया गांधी ने एफडीआई पर भी विपक्ष पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एफडीआई देश की भलाई के लिए है.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनावों के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. विधानसभा की 68 सीटों के लिए चार नवंबर को चुनाव होने हैं. इन चुनावों में 459 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.