बिहार चुनावों में पार्टियों के बीच एक ओर जहां जुबानी जंग छिड़ी है तो वहीं धन बल के इस्तेमाल के भी संकेत मिल रहे हैं. गुरुवार तो विदेशी मुद्रा की एक बड़ी खेप बरामद होने से सनसनी फैल गई.
राजधानी पटना से करीब 280 किमी. दूर मधेपुरा में पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर ले जाए जा रहे 10 लाख डॉलर (6.55 करोड़ रुपये) बरामद करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पूर्णिया के रहने वाले नंद किशोर यादव (35) और मुरलीगंज के मनीष कुमार (40) के रूप में हुई है.
कहां से आया इतना पैसा?
मधेपुरा के एसपी कुमार आशीष के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने बताया है कि उन्हें यह पैसा एक चिट फंड कंपनी से मिला है, जिसे वह एक्सचेंज करवाना चाह रहे थे. एसपी ने यह भी कहा कि बिहार चुनाव के मद्देनजर इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं इस पैसे का इस्तेमाल वोट खरीदने के लिए तो नहीं किया जाने वाला था.
उन्होंने बताया कि बिहार चुनावों के दौरान यह अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है. इसके अलावा डीआरआई ने भी एक कूरियर से 25 लाख रुपये बरामद किए हैं. यह कूरियर दुबई से भेजा गया था. इस मामले में भी एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.