scorecardresearch
 

बिहार: तीसरे चरण के चुनाव के लिए 661 नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव में 28 अक्तूबर को तीसरे चरण के तहत 48 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए कुल 661 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किये हैं.

Advertisement
X

बिहार विधानसभा चुनाव में 28 अक्तूबर को तीसरे चरण के तहत 48 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए कुल 661 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किये हैं.

Advertisement

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुमार अंशुमाली ने बताया कि तीसरे चरण के तहत 48 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए कुल 661 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं.

राजद प्रत्याशी और पूर्व मंत्री वीणा शाही के अलावा इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में रेणु कुमारी (बेतिया), वृषेण पटेल (वैशाली), आरसी सहनी (सुगौली) शामिल हैं. प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को होगी और 14 अक्तूबर को नाम वापस लिये जा सकेंगे.

Advertisement
Advertisement