scorecardresearch
 

बिहार: नालंदा से AAP उम्मीदवार पर हमला, JDU पर आरोप

बिहार के नालंदा लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार प्रणव प्रकाश पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें इलाज के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. 'आप' ने इस हमले के लिए राज्य में सतारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
X
AAP Nalanda candidate
AAP Nalanda candidate

बिहार के नालंदा लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार प्रणव प्रकाश पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें इलाज के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. 'आप' ने इस हमले के लिए राज्य में सतारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम जब प्रकाश चुनाव प्रचार से लौट रहे थे तब बिंद थाना के उतरथू गांव के पास अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर कर बुरी तरह पीटा. 'आप' की बिहार इकाई के संयोजक सोमनाथ त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें घायल अवस्था में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. पार्टी ने नालंदा के एसपी के भी तबादले की मांग की है.

दिलचस्प बात यह है कि आम आदमी पार्टी ने हमले के लिए जिस जेडीयू को जिम्मेदार बताया है, उसके शीर्ष नेताओं में से एक नीतीश कुमार एक से ज्यादा बार अरविंद केजरीवाल के काम की तारीफ कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement