बिहार के नालंदा लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार प्रणव प्रकाश पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें इलाज के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. 'आप' ने इस हमले के लिए राज्य में सतारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) को जिम्मेदार ठहराया है.
पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम जब प्रकाश चुनाव प्रचार से लौट रहे थे तब बिंद थाना के उतरथू गांव के पास अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर कर बुरी तरह पीटा. 'आप' की बिहार इकाई के संयोजक सोमनाथ त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें घायल अवस्था में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. पार्टी ने नालंदा के एसपी के भी तबादले की मांग की है.
दिलचस्प बात यह है कि आम आदमी पार्टी ने हमले के लिए जिस जेडीयू को जिम्मेदार बताया है, उसके शीर्ष नेताओं में से एक नीतीश कुमार एक से ज्यादा बार अरविंद केजरीवाल के काम की तारीफ कर चुके हैं.