बिहार में पांचवें और अंतिम चरण का मतदान खत्म हो चुका है. पांच बजे तक वोटिंग हुई. आखिरी चरण में सबसे ज्यादा 9 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले गए. अंतिम चरण में 60 फीसदी मतदान हुआ. इस दौर में कुल 827 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है, वहीं 1.55 करोड़ वोटर में से 20 क्षेत्रों में मुस्लिम आबादी 30 फीसदी है.
Voting underway in the 5th phase of #BiharPolls in Supaul pic.twitter.com/BmpjkDaz63
— ANI (@ANI_news) November 5, 2015
सबसे अधिक 67.27 फीसदी मतदान कटिहार में हुआ है. जबकि मधुबनी में 55.87 फीसदी, सुपौल में 58.60 फीसदी, अररिया में 62 फीसदी, किशनगंज में 64.39 फीसदी, पूर्णिया में 62.95 फीसदी, मधेपुरा में 57.84 फीसदी, सहरसा में 50.78 फीसदी और दरभंगा में 58.27 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.कटिहार के फलका में मतदान का बहिष्कार
इस बीच कटिहार के फलका प्रखंड के रहटा पंचायत बेलगच्छी गांव में बूथ संख्या-8 के वोटरों ने मतदान का बहष्कार कर दिया है. यहां कुल वोटरों की संख्या 835 है. स्थानीय लोगों का कहना हे कि गांव में सड़क नहीं ओर सड़क नहीं तो वोट नहीं.
पांचवें चरण के मद्देनजर मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नेपाल में मधेशियों के विरोध प्रदर्शन के कारण भारत-नेपाल सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इस चरण में दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जिलों में वोटिंग हो रही है. पांचवें चरण में 58 महिला प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं.
Voting underway in the 5th phase of #BiharPolls in Darbhanga pic.twitter.com/V9VJ4qdxVd
— ANI (@ANI_news) November 5, 2015
Women queue up to vote outside a polling booth in Darbhanga #BiharPolls pic.twitter.com/HzLQyltoIf
— ANI (@ANI_news) November 5, 2015
मधेपुरा में जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने सुबह करीब 8:30 बजे मतदान किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि बीते 4 दौर की तरह इस बार भी अच्छी वोटिंग होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर के जरिए मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है.
आज बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में सभी मतदाताओं से अपील है कि भारी संख्या में मतदान करें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2015
ईवीएम में खराबी, देर से शुरू हुआ मतदानVoting begins in 5th phase of #BiharPolls: Voters lined up outside a polling booth in Purnia pic.twitter.com/6k7FR94XJn
— ANI (@ANI_news) November 5, 2015
इन बड़े नामों के भविष्य पर लगेगी मुहरराज्य में आठ नवंबर को वोटों को गिनती होगी और उसी दिन परिणामों की घोषणा भी की जाएगी.
दो सीटों पर तीन बजे तक वोट
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सात बजे से तीन बजे तय किया गया है. अन्य 55 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सात बजे से पांच बजे तय किया गया है.