scorecardresearch
 

सुशील मोदी बोले- लक्ष्मी पूजन से पहले नरक चतुर्दशी मनाई जाती है

बिहार के चुनावी महासंग्राम में गुरुवार को जहां पांचवें और आखि‍री चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं, वहीं हर दल और हर नेता के अपनी और पार्टी की जीत को लेकर अपने दावे हैं. राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने इसी कड़ी में ट्विटर पर लिखा है कि लक्ष्मी पूजन से पहले नरक चतुर्दशी मनाई जाती है और इस बार की दि‍वाली ऐतिहासिक होने वाली है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता सुशील मोदी की फाइल फोटो
बीजेपी नेता सुशील मोदी की फाइल फोटो

बिहार के चुनावी महासंग्राम में गुरुवार को जहां पांचवें और आखि‍री चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं, वहीं हर दल और हर नेता के अपनी और पार्टी की जीत को लेकर अपने दावे हैं. राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने इसी कड़ी में ट्विटर पर लिखा है कि लक्ष्मी पूजन से पहले नरक चतुर्दशी मनाई जाती है और इस बार की दि‍वाली ऐतिहासिक होने वाली है.

Advertisement

बीजेपी के कद्दावर नेता सुशील मोदी ने ट्वीट किया है-

बीजेपी नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि बीजेपी को बीते चार चरणों में चुनाव में भारी मत प्राप्त हुए हैं और पांचवें चरण में भी पार्टी को बहुमत मिलेगा.

पीएम की रैलियों से हमें फायदा मिला: शरद यादव
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने मधेपुरा में मतदान करने के बाद कहा कि महागठबंधन को दो-तिहाई बहुमत मिल रहा है. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने जितनी रैलियां कीं, उतना ही फायदा हमें मिला. देश में बेचैनी है. साहित्याकार और बुद्धि‍जिवी परेशान हैं. हम देशभर में पार्टियों को गोलबंद करेंगे. सिर्फ बिहार में नहीं सभी जगह एक रहेंगे.'

बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं लोग: शाहनवाज
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने भी गुरुवार को सुपौल में वोट डाला. वोटिंग के बाद उन्होंने दावा किया कि आठ नवंबर को वोटों की गिनती में बीजेपी दो-तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बदलाव के लिए और नरेंद्र मोदी के लिए वोट कर रहे हैं.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में आशा और निराशा के बीच चुनाव है. लोग बदलाव चाहते हैं और हम जरूर जीतेंगे. राज्य में बनेगी दलितों की सरकार: मनोज झा
दूसरी ओर, आरजेडी के मनोज झा कहना है कि 5वें चरण में पिछले 4 चरणों से अधि‍क संख्या में वोटिंग का अनुमान है और जाहिर है कि बिहार में दलितों के लिए सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, 'बीजेपी की हाथों में संविधान सुरक्षि‍त नहीं है. बीजेपी ने चुनाव आयोग की कई नियमों का उल्लंघन किया है. अगर वो ऐसा ही करते रहे तो लोग पांच वर्षों का इंतजार नहीं करेंगे.' झा ने कहा कि सरकार बहुमत से नहीं, विश्व‍सनीयता से चलती है.

बिहार को बांटना चाहती है बीजेपी: केसी त्यागी
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने बीजेपी पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा, 'देश में बढ़ती असहिष्णुता के कारण सभी विकास कार्य ठप पड़ गए हैं. समाज असहिष्णु हो गया है. वो बिहार को भी बांट देना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता जागरूक है. बीजेपी ने सांप्रदायिकता के बल पर वोट बैंक मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.'

हम कंफर्ट जोन में हैं: कांग्रेस
कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा का कहना है कि महागठबंधन कंफर्ट जोन में है और राज्य में बीजेपी की हार के प्रबल संकेत हैं. उन्होंने कहा, 'राज्य में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी.' मिश्रा ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान कई नियमों का उल्लंघन किया है, लेकिन जाने क्यों चुनाव आयोग इस ओर चुप है.

Advertisement
Advertisement