चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा के 21 अक्तूबर को संपन्न होने वाले प्रथम चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद नामांकन के सोमवार को पहले दिन 47 विधानसभा क्षेत्रों में से चार विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.
राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कुमार अंशुमाली ने बताया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए उनमें मधुबनी जिला के दो विधानसभा क्षेत्र खजौली और लौकहा तथा सुपौल जिला के दो विधानसभा क्षेत्र सुपौल और छातापुर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के अंतर्गत उत्तर बिहार और नेपाल तथा पश्चिम बंगाल से सटे बिहार के जिन 47 विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 21 अक्तूबर को मतदान संपन्न होगा उनमें हरलाखी, बेनीपटटी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, मधुबनी, राजनगर (एससी), झंझारपुर, फुलपरास, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (एससी), छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज (एससी), फारबिसगंज, अररिया, जोकिहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, शामिल हैं.{mospagebreak}इसके अतिरिक्त अन्य विधानसभा क्षेत्र जिनमें 21 अक्तूबर को मतदान होना है उनमें किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी, कसबा, बनमनखी (एससी), रूपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (एसटी), बरारी, कोढा (एससी), आलमनगर, बिहारीगंज, सिंघेश्वर (एससी), मधेपुरा, सोनबरसा (एससी), सहरसा, सिमरी-बख्तियारपुर तथा मेहसी शामिल हैं. अंशुमाली ने बताया कि बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के अंतर्गत 21 अक्तूबर को इन 47 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए सोमवार से शुरू नामांकन की प्रक्रिया आगामी चार अक्तूबर तक जारी रहेगी.
अंशुमली ने बताया कि अगले दिन यानि पांच अक्तूबर नामांकनों की जांच की जाएगी और सात अक्तूबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख निर्धारित की गयी है. उन्होंने बताया कि इन 47 सीटों में से 21 अक्तूबर को 46 सीटों पर मतदान का समय सुबह सात बजे पांच बजे तक निर्धारित किया गया है, जबकि मात्र एक विधानसभा क्षेत्र सिमरी बख्तियारपुर के लिए मतदान का समय सात बजे से तीन बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. अंशुमाली ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा गत छह सितंबर को बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा किए जाने के बाद से अब तक प्रदेश में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के कुल 991 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 493 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.{mospagebreak}उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के दर्ज कुल 991 मामलों में से 445 संपत्ति विरूपण, 294 मोटर वेहिकिल एक्ट, 19 लाउडस्पीकर के गलत इस्तेमाल, 48 अवैध बैठकें करने और 14 मतदाताओं को प्रलोभन देने से संबंधित हैं, जबकि 108 चुनाव आचार संहिता उल्लंघन से जुडे अन्य मामले दर्ज हैं. अंशुमाली ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर की गयी विभिन्न कार्रवाईयों में अब तक दस अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड किया गया और 290 अवैध हथियार जब्त किए गए, जबकि दस हजार 81 कारतूस, भारी मात्रा में डेटोनेटर, 15 क्विंटल विस्फोटक अमोनियम नाईट्रेट, दो हजार पावर जेल सहित अन्य सामग्री बरामद की गयी.
उन्होंने बताया कि इस दौरान भादंवि की धारा 107 और 116 के तहत एक लाख 86 हजार 551 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी, जबकि 26,863 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया गया और 49,037 लंबित ऐसे वारंट के निष्पादन का मामला प्रक्रियाधीन है.