बिहार चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में सभी पार्टियों की मुश्किल में इजाफा करने के लिए शिवसेना ने भी 150 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि हिंदुत्व, गरीबी हटाओ और रोजगार पैदा करने के के एजेंडे को सामने रखकर पार्टी 150 उम्मीदवार चुनावी रण में उतारेगी.
बिहार विरोधी छवि को बदलने के मकसद से ये कदम उठाया गया है. राउत ने कहा कि बिहार विरोधी छवि बनाने में उनके विरोधियों का बड़ा हाथ है.
ऐसा नहीं है कि बीजेपी की सहयोगी पार्टी मानी जाने वाली शिवसेना पहली बार बिहार के चुनावी रण उतरेगी. लेकिन उसका एक भी उम्मीदवार बिहार के पिछले किसी भी चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर सका है.
पटना में पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए राउत ने जोर देकर कहा कि वह अपनी पार्टी की ओर से ये साफ कर देना चाहते हैं कि उनके मन में बिहार के लोगों के प्रति द्वेष नहीं है. बल्कि महाराष्ट्र में बिहार के लोगों को उनकी देशभक्ति और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका के लिए काफी आदर भाव से देखा जाता है.