scorecardresearch
 

अमित शाह पटना में करेंगे परिवर्तन यात्रा का आगाज, हाईटेक रथ से 1 लाख सभा का लक्ष्य

बिहार में बीजेपी का प्रचार रथ तैयार हो चुका है. जीपीएस और एलईडी से लैस 'परिवर्तन रथ' के सहारे बीजेपी 100 दिनों में एक लाख सभाएं करेगी. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को गांधी मैदान से हाईटेक प्रचार अभि‍यान को शुरू करने वाले हैं, वहीं इस बार नारा होगा- 'दो साल बिहार बदहाल'.

Advertisement
X
बिहटा में सजधज कर तैयार हाईटेक परिवर्तन रथ
बिहटा में सजधज कर तैयार हाईटेक परिवर्तन रथ

बिहार में बीजेपी का प्रचार रथ तैयार हो चुका है. जीपीएस और एलईडी से लैस 'परिवर्तन रथ' के सहारे बीजेपी 100 दिनों में एक लाख सभाएं करेगी. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को गांधी मैदान से हाईटेक प्रचार अभि‍यान को शुरू करने वाले हैं, वहीं इस बार नारा होगा- 'दो साल बिहार बदहाल'.

Advertisement

अमित शाह गुरुवार को 160 हाईटेक प्रचार रथ यानी 'परिवर्तन रथ' को हरी झंडी दिखाएंगे. गांव-गांव घूमने वाली हाईटेक रथ की संख्या को जल्द ही बढ़ाकर 243 कर दिया जाएगा. पटना के पास बिहटा में इन रथों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

कितना हाईटेक है परिवर्तन रथ
बीजेपी के हर प्रचार रथ में 52 इंच की एलईडी स्क्रीन लगाई है, जिस पर लोगों को बीजेपी के बड़े नेताओं का भाषण सुनाया जाएगा. पार्टी नेता और लोकप्रिय गायक मनोज तिवारी के जोशीले गाने की एक धुन भी बनाई गई है जो प्रचार रथ का मुख्य आकर्षण होगा. हर रथ में 4 लोग होंगे जिनके साथ एक मोबाइल App होगा जो गाड़ी और उसके प्रचार की पूरी सूचना कंट्रोल रूम को देगा.

बीजेपी ने प्रचार रथ के जरिए 100 दिनों में एक लाख चुनावी सभाओं का लक्ष्य तय किया है. इन प्रचार रथों की रिपोर्टिंग सीधे अमित शाह के दफ्तर को होगी. दिलचस्प यह कि इस अभियान में एनडीए के लिए कोई जगह नहीं है ये पूरा अभियान बीजेपी के झंडे तले है. हालांकि गठबंधन के सभी नेताओं की तस्वीरें इस रथ में लगाई गई हैं. रथ में रामविलास पासवान, उपेन्द्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी की तस्वीरों को जगह दी गई है.

Advertisement
Advertisement