scorecardresearch
 

बिहार की जीत से राहुल को ये 5 फायदे

बिहार चुनाव के नतीजों ने राहुल गांधी के चेहरे पर मुस्कुराहट लौटा दी. नतीजों के तुरंत बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी यह खुशी साफ झलक रही थी. छह राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस को पहली बार 27 सीटें जो मिलीं थीं.

Advertisement
X
बिहार में जीत की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी
बिहार में जीत की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी

बिहार चुनाव के नतीजों ने राहुल गांधी के चेहरे पर मुस्कुराहट लौटा दी. नतीजों के तुरंत बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी यह खुशी साफ झलक रही थी. छह राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस को पहली बार 27 सीटें जो मिलीं थीं. महागठबंधन में भी राहुल की मौजूदगी मजबूती से दर्ज हुई. राहुल ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस से ही साफ कर दिया कि अब वह पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ और मजबूती से मोर्चा खोलने वाले हैं.

Advertisement

राहुल ने नतीजों के तुरंत बाद कहा था कि यह जीत एनडीए के खिलाफ नहीं, बल्कि मोदी और संघ की विभाजनकारी विचारधारा और बीजेपी के अहंकार की हार है. यह सच की जीत है. यह भाईचारे, विकास और आपसी प्रेम की जीत है, जिसकी देश को जरूरत थी. इस जीत से राहुल को ये 5 फायदे मिले.


1. राहुल गांधी के दामन से यह दाग हट गया कि जहां जाते हैं, वहां पार्टी हारती है. अब पश्चिम बंगाल और यूपी चुनाव में कांग्रेस के लिए यह बूस्टर डोज साबित होगी.

2. कांग्रेस में तो राहुल का कद बढ़ेगा ही, आने वाले समय में लोकसभा में भी बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वह और मजबूती के साथ खड़े हो सकेंगे.

3. पार्टी का जो धड़ा अध्यक्ष पद पर राहुल की ताजपोशी के खिलाफ था, उसे जवाब मिला. अब ताजपोशी के लिए कांग्रेस कमेटी का सत्र भी जल्द बुलाने की मांग हो सकती है.

Advertisement

4. यह जीत राहुल के नेतृत्व पर उठ रहे सवालों का भी जवाब है. सोशल मीडिया पर तुरंत असर दिखा, जहां इस जीत के बाद 'पप्पू' को पास घोषित कर दिया गया.

5. राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने में कामयाब रहे. लंबे समय बाद राहुल गांधी के जयकारे लगे. कांग्रेस यूथ ब्रिगेड की यह ऊर्जा आगे के सफर में काम आएगी.

Advertisement
Advertisement