पूर्व प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पोती मेघावी कीर्ति मायावती की पार्टी बसपा के टिकट पर अपनी फुआ और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.
बसपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष भरत बिंद ने बताया कि मेघावी कीर्ति को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती ने बिहार के सासाराम (सुरक्षित) लोकसभा सीट से बसपा का उम्मीदवार घोषित किया है.
मेघावी ने दिल्ली स्थित बसपा के राष्ट्रीय कार्यालय में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती से आज दोपहर मुलाकात कर बसपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. उसके बाद उन्होंने सासाराम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई, जिसे बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वीकृति दे दी.
भरत ने बताया कि सासाराम से पूर्व में घोषित पार्टी उम्मीदवार पंकज कुमार की जगह पर अब मेधावी बसपा की उम्मीदवार होंगी. वे बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मेघावी कीर्ति पूर्व प्रधानमंत्री जगजीवन राम के पुत्र सरेश राम की पुत्री हैं. सासाराम से कांग्रेस ने अपने निर्वतमान सांसद मीरा कुमार को इस बार भी उम्मीदवार बनाया है.