बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को दिल्ली में बिहार फाउंडेशन चैप्टर के कार्यक्रम में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए अपने काम का बखान किया. नीतीश ने एक के बाद एक मुद्दे पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया.
नीतीश ने विकास के बूते पर दोबारा चुनाव जीतने का दम तो भरा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को नसीहत भी दे डाली. CM नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में कहीं ये बातें-
1. जाति एक रियलिटी है, लेकिन जातिवाद बुरी चीज है.
2. शासन में टॉप लेवल पर बैठे व्यक्ति की जाति बताने का काम तो बिहार ने नहीं किया.
3. हमने दस साल बिहार में काम किया है.
4. बिहार पहला राज्य बना जहां महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण दिया गया.
5. हमने हेल्थ केयर, शिक्षा, खेती और इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए काम किया है.
6. बिहार की कानून और व्यवस्था भी सुधरी है.
7. लोगों को बेहतर सेवाएं मिली हैं.
8. हमने लड़कियों के लिए पोशाक योजना और साइकिल योजना शुरू की.
9. पल्स पोलियो में बिहार में अच्छा काम हुआ.
10. बिहार में वो सब काम हुआ जिसके लिए लोग कहते थे कि क्या ये होगा?
11. वाट्सऐप पर चल रहा है कि पहले वाले बोलते नहीं थे और अब वाले सुनते नहीं हैं.
12. देश में विकास के द्वीप बन गए हैं.