scorecardresearch
 

नीतीश ने मोदी के चरित्र पर उठाए सवाल, कहा- वरिष्ठ नेताओं को कोल्ड स्टोरेज में रखा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर आरोपों की बौछार की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जैसा कर रही है उसका परिणाम उसे खुद मिलेगा.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर आरोपों की बौछार की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जैसा कर रही है उसका परिणाम उसे खुद मिलेगा.

Advertisement

पटना में नीतीश कुमार ने कहा, 'बीजेपी के साथ NDA में गठबंधन बचाने के लिए हमने हर संभव कोशिश की लेकिन सफल नहीं रहे क्योंकि उनकी नीतियां गलत हैं. वो सिर्फ वही करते हैं जो उन्हें सही लगता है लेकिन हमारा गठबंधन (जनता परिवार) नियमों के आधार पर काम कर रहा है.'

मुख्यमंत्री ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को कोल्ड स्टोरेज में रख दिया गया है. जिन लोगों ने पार्टी बनाई, उन्हें ही दरकिनार किया जा रहा है. यही उनका चरित्र है, पहले इस्तेमाल करते हैं और फिर फायदा उठाने के बाद फेंक देते हैं.

Advertisement
Advertisement