scorecardresearch
 

नीतीश का PM पर पलटवार, कहा- बिजली के मुद्दे पर चुनाव करा लें मोदी

मुजफ्फरपुर में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लगाए गए आरोपों के जवाब में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निशाना साधा है. मोदी पर हमला बोलते हुए नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुद्दों की बात नहीं की.

Advertisement
X
बिहार के  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुजफ्फरपुर में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लगाए गए आरोपों के जवाब में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निशाना साधा है. मोदी पर हमला बोलते हुए नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुद्दों की बात नहीं की.

Advertisement

नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिजली का मुद्दा उठाया है तो इसी पर चुनाव हो जाए. मोदी जब बिजली के मुद्दे पर बोल रहे थे तो उन्हें जनता से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला क्योंकि लोगों को पता है कि वह जो बोल रहे हैं सही नहीं हैं. 2013 में गेल के साथ बिहार सरकार का समझौता हुआ है और उसी के तहत विकास कार्य हुए. है. मोदी ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया है वह पुरानी हैं.

'मोदी ने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया'
बिहार के सीएम ने कहा, 'पीएम ने रैली में मेरे ट्वीट का जिक्र तो किया लेकिन उन मुद्दों पर कोई बात नहीं की तो सात मुद्दे हमने उठाए थे और न ही उन्होंने गैस वितरण के उस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी जिसे मैंने पटना के एक सरकारी कार्यक्रम में उठाया था.' यही नहीं, नीतीश ने कहा कि मोदी ने न तो रेलवे से जुड़े मुद्दों का जवाब दिया और न ही राज्य सरकार के सवालों पर कुछ कहा.

Advertisement

नीतीश ने दिखाया वीडियो
नीतीश ने बिजली पर 2012 में किए अपने वादे का वीडियो दिखाते हुए प्रधानमंत्री पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा था कि घर-घर बिजली नहीं पंहुची तो वोट नहीं मांगेंगे. सीएम ने कहा कि मोदी पिछले प्रधानमंत्री से अपनी तुलना क्यों करते हैं. बिजली के क्षेत्र में बिहार में पहले से काफी काम हुआ है और केंद्र की योजनाओं में राज्य का 40 फीसदी का योगदान होता है.

Advertisement
Advertisement