scorecardresearch
 

PM मोदी को 50 लाख बिहारियों का DNA सैंपल भेजेंगे नीतीश कुमार

बिहार में अब तक चुनाव की लड़ाई बिपास यानी बिजली, पानी और सड़क के मुद्दे पर लड़ी जाती थी, लेकिन इस बार बिपास और विकास की बजाय DNA चुनावी मुद्दा बन रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नीतीश कुमार और लालू प्रसाद डीएनए संबंधी बयान पर मंगलवार से 'शब्द वापसी अभियान' चला रहे हैं, वहीं नीतीश ने कहा कि वो पीएम को 50 लाख डीएनए सैंपल भी भेजेंगे.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फाइल फोटो
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फाइल फोटो

बिहार में अब तक चुनाव की लड़ाई बिपास यानी बिजली, पानी और सड़क के मुद्दे पर लड़ी जाती थी, लेकिन इस बार बिपास और विकास की बजाय DNA चुनावी मुद्दा बन रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नीतीश कुमार और लालू प्रसाद डीएनए संबंधी बयान पर मंगलवार से 'शब्द वापसी अभियान' चला रहे हैं, वहीं नीतीश ने कहा कि वो पीएम को 50 लाख डीएनए सैंपल भी भेजेंगे.

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि बार-बार अपील करने के बाद भी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहारियों को आहत करने वाला अपना बयान वापस नहीं ले रहे हैं, तो मंगलवार से वह 'शब्द वापसी' अभियान शुरू करने जा रहे हैं. इस अभियान से 50 लाख लोग जुड़ेंगे और हस्ताक्षर अभियान चलाकर नरेंद्र मोदी से अपने शब्द वापस लेने की मांग करेंगे.

ऐसे जमा होंगे 50 लाख सैंपल
जानकारी के मुताबिक, 11 अगस्त को लालू-नीतीश की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रें के बाद पटना में ढाई सौ स्थानों पर लोग हस्ताक्षर अभियान में शामिल होंगे और डीएनए सैंपल देंगे, जिसे प्रधानमंत्री के 7 रेसकोर्स आवास भेजा जाएगा. 11 अगस्त को पटना से शुरू होकर 13 अगस्त को ये अभि‍यान सभी जिला मुख्यालयों में जाएगा और फिर 20 अगस्त को सभी ब्लॉक में कैंप लगाकर डीएनए सैंपल का कलेक्शन होगा.

Advertisement

डीएनए सैंपल के तौर पर लोग अपना बाल या नाखून देंगे. हस्ताक्षर के साथ इसे एक किट में जमा किया जाएगा. हस्ताक्षर और किट को पोस्ट के जरिए भेजा जाएगा ताकि इसकी संख्या का सही रिकॉर्ड रखा जा सके. पहले चरण में 50 लाख लोगों के सैंपल भेजने की योजना है, जिसे पूरे राज्य के अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाकर एकत्र किया जाएगा.

नीतीश ने कहा कि अभि‍यान से जुड़ने वाले लोग अपना डीएनए सैंपल भी नरेंद्र मोदी जी को टेस्ट के लिए भेजेंगे. उन्होंने ट्वीट किया कि बिहार की जनता अपने अपमान का माकूल जवाब देगी. नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी मोदी बार-बार बिहारियों का अपमान कर रहे हैं.

29 अगस्त को स्वाभि‍मान रैली
नीतीश कुमार ने बताया कि वह मंगलवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और 'शब्दवापसी अभियान' की शुरुआत करेंगे. सीएम ने कहा कि इस महीने की 29 तारीख को पटना के गांधी मैदान में स्वाभिमान रैली का आयोजन किया जाएगा और इस 'शब्दवापसी अभियान' के प्रथम चरण की समाप्ति होगी. क्या कहा था प्रधानमंत्री ने
गौरतलब है कि 25 जुलाई को बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार के डीएनए में खराबी है. नरेंद्र मोदी के इस बयान के बाद नीतीश कुमार ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि उनके बयान से बिहारियों का स्वाभिमान आहत हुआ है.

नीतीश ने तब कहा था कि वह वह बिहार के बेटे हैं और उनका डीएनए बिहारियों से अलग नहीं है इसलिए जिन बिहारियों के वोट के बल पर वे प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे हैं, उनका सम्मान करने के लिए उन्हें अपना डीएनए वाला बयान वापस लेना चाहिए.

Advertisement

इस संबंध में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने उनसे डीएनए वाला बयान वापस लेने की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement