बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिरकार अपनी दिल की बात कह ही दी. पहली बार नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री पद की अपनी ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा कि मैं वर्तमान में किसी भी पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार से बेहतर पीएम पद का उम्मीदवार हूं.
गुरुवार को यहां एक न्यूज चैनल से बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे केंद्र और राज्य दोनों में बेहतर काम करने का अनुभव है, इसलिए मैं बेस्ट हूं. नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का नाम लिए बगैर नीतीश कुमार ने कहा कि एक के पास तो संसद का अनुभव नहीं है वहीं दूसरे के पास राज्य चलाने का अनुभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि मेरे पास ये दोनों अनुभव हैं, इसलिए मैं पीएम पद का उपयुक्त उम्मीदवार हूं. नीतीश ने कहा कि बस थोड़ा इंतजार करिए. पूरी तस्वीर जल्द ही क्लीयर होने वाली है. तीसरा मोर्चा भी कमाल दिखाएगा. यदि वो अपना पीएम कैंडिडेट घोषित कर दें तो ये सब फ्लॉप हो जाएंगे.