scorecardresearch
 

लालू के बेटे तेज प्रताप ने कहा- मोदी जी हताशा में हैं, 8 तारीख को वो पागल हो जाएंगे

बिहार विधानसभा चुनाव के‍ लिए बुधवार को छह जिलों की 50 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. इसके साथ ही नेताओं के तेवर और सुर भी तेज हो रहे हैं. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने जहां पटना में मताधि‍कार का प्रयोग करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा, वहीं बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने नीतीश के राजभवन से बाहर जाने की भविष्यवाणी कर दी.

Advertisement
X
तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री पर बोला हमला
तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री पर बोला हमला

बिहार विधानसभा चुनाव के‍ लिए बुधवार को छह जिलों की 50 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. इसके साथ ही नेताओं के तेवर और सुर भी तेज हो रहे हैं. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने जहां पटना में मताधि‍कार का प्रयोग करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा, वहीं बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने नीतीश के राजभवन से बाहर जाने की भविष्यवाणी कर दी.

Advertisement

लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप ने प्रधानमंत्री पर जबरदस्त हमला बोला है. तेज प्रताप ने कहा, 'मोदी जी हताशा में हैं. उनकी सभा भी नहीं हो रही. मोदी जी 8 तारीख को पागल हो जाएंगे.' 8 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे आने हैं. उधर लालू के दूसरे बेटे तेजस्वी ने कहा चुनाव में कोई टक्कर नहीं है. हम अच्छे अंतर से जीत रहे हैं.

पटना में पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के साथ मतदान करने पहुंचे लालू ने कहा, '50 नहीं, पूरे 243 पर, महागठबंधन पूरे पांच चरण में स्वीप कर रहा है.' उन्होंने आगे कहा, 'नरेंद्र मोदी विकास का दुश्मन है. हम कह रहे हैं कि ऊ कम पढ़ा लिखा है, उसको तो संविधान का भी ज्ञान नहीं है.'

दूसरी ओर महागठबंधन की हार को लेकर आश्वस्त केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वोट डालने के बाद कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि 8 नवंबर को दो बजे दिन में नीतीश कुमार इस्तीफा लेकर राजभवन पहुंचेंगे.'

'एक मंच पर नहीं दिख रहे लालू-नीतीश'
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि महागठबंधन भले बड़ी-बड़ी बातें कर ले, लेकिन सच्चाई यही है कि चुनाव खत्म होने को हैं और अभी तक नीतीश कुमार और लालू प्रसाद एक मंच पर साथ नजर नहीं आए हैं. सुमो ने कहा, 'लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण नहीं है कि सीएम कौन होगा, बल्कि‍ यह मायने रखता है कि गठबंधन किसका है.'

Advertisement
सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री या बीजेपी की ओर से कभी भाषा की मार्यादा को नहीं तोड़ा गया, जबकि यह लालू प्रसाद ही हैं, जिन्होंने 'नरपिशाच' और 'नरभक्षी' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया.

मुझसे डरते हैं प्रधानमंत्री: मीसा
वोट डालने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए लालू प्रसाद की बेटी और आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा कि दिनों-दिन राजनीति का स्तर नीचे गिर रहा है. उन्होंने कहा, 'अब तक जहां नरेंद्र मोदी लालू और नीतीश से डरते थे, वहीं अब वह मुझसे डरते हैं.'

लालू के बेटे और चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में अपनी और पार्टी की स्थिति देखकर हताश हो गए हैं. उनके लिए कहीं से भी सकारात्मक रुझान नहीं हैं.

'बिहार को बदलाव चाहिए'
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि बिहार में बदलाव की जरूरत है. विकास की गाड़ी थम सी गई है और जनता ने अपना मन बना लिया है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी बिहार में एनडीए की जीत का पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि राज्य में हर वर्ग के लोग बीजेपी के साथ हैं.

Advertisement
Advertisement