scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: वोटरों ने दिल खोलकर किया मतदान, 59% से ज्यादा पड़े वोट, बीते तीनों चरणों में सबसे ज्यादा

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चौथे दौर का मतदान खत्म हो गया. इस दौर में 55 सीटों पर 59 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े. बीते तीनों चरणों में सबसे ज्यादा. पहले चरण में 57 फीसदी, दूसरे में 55 फीसदी और तीसरे दौर में 53.32 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement
X
मतदान में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
मतदान में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चौथे दौर का मतदान खत्म हो गया. इस दौर में 55 सीटों पर 59 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े. बीते तीनों चरणों में सबसे ज्यादा. दिलचस्प है कि इस चरण के लिए हुए चुनाव प्रचार में ध्रुवीकरण करने वाले सबसे ज्यादा बयान दिए गए और वोटिंग भी सबसे ज्यादा हुई.

पहले चरण में 57 फीसदी, दूसरे में 55 फीसदी और तीसरे दौर में 53.32 फीसदी मतदान हुआ था. अब अंतिम दौर का मतदान 5 नवंबर को होगा. वोटों की गिनती 8 नवंबर को होगी.

Advertisement

2000 में हुआ था सबसे ज्यादा मतदान
बिहार में वर्ष 2000 में सबसे ज्यादा 62.60 फीसदी वोट पड़े थे और लालू प्रसाद ने सरकार बनाई थी. हालांकि इस बार लोकसभा चुनाव में हुए मतदान का रिकॉर्ड टूट चुका है. तब 56.26 फीसदी वोट पड़े थे. चौथे चरण में 57 महिलाओं सहित 776 उम्मीदवार मैदान में थे.

पूर्वी चंपारण में सबसे ज्यादा मतदान
पूर्वी चंपारणः 59.96%
पश्चिमी चंपारणः 59.17%
गोपालगंजः 58.90%
मुजफ्फरपुरः 56.83%
सीतामढ़ीः 56.09%
शिवहरः 56.05%
सिवानः 54.31%

इस गांव में रात 8 बजे तक हुई वोटिंग
छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. शाम 5 बजे तक 57.59 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. लेकिन शि‍वहर के पुरनाहिया के बूथ नंबर-50 पर रात 8 बजे तक वोटिंग हुई. इस बूथ पर पुलिस और लोगों के बीच झड़प हो गई थी. इस वजह से वोटिंग में बाधा आई थी. इसलिए चुनाव आयोग ने 8 बजे तक मतदान कराने का फैसला किया था.

Advertisement

सीतामढ़ी में एक दर्जन EVM खराब
सीतामढ़ी के 8 विधानसभा क्षेत्रों में करीब एक दर्जन EVM में गड़बड़ी पाई गई. इस वजह से चुनाव में बाधा आई. पूर्वी चंपारण के सुगौली में बूथ नंबर 28 पर EVM खराब होने से वोटिंग में बाधा आई. मतदान में गड़बडी फैलाने के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

किस पार्टी के कितने प्रत्याशी थे मैदान में
चौथे चरण के चुनाव में एनडीए की ओर से बीजेपी के 42, एलजेपी के 5, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के 4-4 प्रत्याशी मैदान में थे. महागठबंधन की ओर से नीतीश कुमार की जेडीयू के 21, लालू प्रसाद की आरजेडी के 26 और कांग्रेस के 8 प्रत्याशी मैदान में थे.

इन दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में बंद
चौथे चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही मंत्री रमई राम के अलावा लवली आनंद, रंजू गीता, मनोज कुमार सिंह, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, विनय बिहारी, शाहिद अली खान जैसे दिग्गजों का राजनीतिक भाग्य ईवीएम में बंद हो गया.

Advertisement
Advertisement