scorecardresearch
 

बिहार चुनावः BJP की तीसरी लिस्ट में 11 नाम

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को बीजेपी ने तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी. इसमें 11 उम्मीदवारों के नाम हैं. अब सिर्फ 7 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान बाकी रह गया है.

Advertisement
X

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को बीजेपी ने तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी. इसमें 11 उम्मीदवारों के नाम हैं. अब सिर्फ 7 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान बाकी रह गया है.

Advertisement

बिहार में 160 सीटों पर चुनाव लड़ रही बीजेपी ने अब तक 153 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं. शनिवार रात ही पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद बीजेपी ने अपने 99 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की थी.

सतीश कुमार को मिला था इनाम
शनिवार दोपहर ही JDU छोड़कर BJP में आए सतीश कुमार पार्टी ने राघोपुर से टिकट देकर इनाम दिया था. सतीश कुमार राघोपुर से ही विधायक हैं और 2010 में राबड़ी देवी को हरा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement