बिहार बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं है. आरा से बीजेपी सांसद आरके सिंह के बाद एक मौजूदा विधायक ने अपनी ही पार्टी पर वैसे ही आरोप लगाए हैं. सीवान के रघुनाथपुर से विधायक विक्रम कुंवर ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने शहाबुद्दीन के शूटर को 2 करोड़ रुपये में टिकट बेच दिया.
दरअसल, विक्रम को इस बार टिकट नहीं मिला. उनकी जगह मनोज सिंह को टिकट दिया गया है. विक्रम ने कहा कि जिस मनोज को टिकट दिया है वह माफिया है. उसने जमीन हड़पने का काम किया है. आरके सिंह ने भी कुवंर विक्रम के आरोपों को सही बताया है.
पीएम पर भी निशाना, जान को बताया खतरा
कुंवर विक्रम ने कहा कि मनोज सिंह से उनकी जान को खतरा है. क्योंकि वह आदमी उनकी हत्या करवा सकता है. विक्रम ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. कहा कि नरेंद्र मोदी का नारा लगवाना महंगा पड़ा.
बोले- आरके सिंह के आरोप सही
इससे पहले पूर्व गृह और सांसद सचिव आरके सिंह ने भी कहा था बिहार में पैसे लेकर अपराधियों को टिकट दिए जा रहे हैं. उन्होंने इस पर नाराजगी भी जताई थी. अब विक्रम ने कहा कि वह खुद आरके सिंह के आरोपों का जीता जागता उदाहरण हैं. उनका टिकट काटकर माफिया को दिया गया.
राजनाथ को देनी पड़ी थी सफाई
आरके सिंह के दावे पर विवाद बढ़ता देख गृह मंत्री राजनाथ सिंह तक को सफाई देनी पड़ी थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी में निष्पक्ष तरीके से सोच समझकर टिकट दिया जाता है.