scorecardresearch
 

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सांप्रदायिक ताकतों को ललकारा- फरिया लो चुनाव मैदान में

बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सियासतदानों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने विरोध‍ियों को चुनौती देते हुए कहा, 'हमें सांप्रदायिक ताकतों को ललकारना है, आ जाओ, फरिया लो चुनाव के मैदान में.'

Advertisement
X
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद

बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सियासतदानों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने खास अंदाज में विरोध‍ियों को चुनौती देते हुए कहा, 'हमें सांप्रदायिक ताकतों को ललकारना है, आ जाओ, फरिया लो चुनाव के मैदान में.'

Advertisement

लालू प्रसाद ने कहा, 'मैं तो पहले से ही कहता था कि बीजेपी महज मुखौटा, असली शासन तो आरएसएस चला रहा है.' उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीएम का पूरा कैबिनेट आरएसएस के कदमों में है. उन्होंने दावा किया कि उनका महागठबंधन बीजेपी और उनके सहयोगियों को बुरी तरह पराजित करेगा.

बिहार चुनाव की तारीखों के बारे में RJD सुप्रीमो ने कहा, 'अगर चुनाव एक फेज में होता, तो अच्छा था, पर 5 फेज में भी है, तो कोई बात नहीं है.'

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की नाराजगी के बारे में लालू ने कहा, 'मुलायम जी हमारे समधी है. हमारा उनसे बेटी-रोटी का संबंध है. हम उन्हें मना लेंगे.'

नेपाल से नकली नोट ला रही है बीजेपी
लालू प्रसाद ने आरोप लगाया कि बीजेपी बिहार चुनाव के लिए नेपाल के रास्ते नकली नोट ला रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी तिकड़म से चुनाव जीतना चाहती है.

Advertisement

 

दो-तीन दिनों में हो जाएगा सीट बंटवारा: पासवान
दूसरी ओर, NDA की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि गठबंधन के बीच अगले दो-तीन दिनों में सीटों का बंटवारा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 फेज में चुनाव होने जा रहा है, जो कि एकदम ठीक है.

लालू-नीतीश सिर्फ मोदीजी को रोकना चाहते हैं: BJP
BJP प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनका गठबंधन बिहार चुनाव के लिए बहुत दिनों से तैयार है. उन्होंने कहा, 'मोदीजी और NDA चाहता है कि बिहार का विकास हो. दूसरी ओर लालू-नीतीश व सोनियाजी सिर्फ मोदीजी को रोकना चाहते हैं.' जनता हमारे काम से संतुष्ट: नीतीश
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया, 'प्रदेश की जनता हमारे काम से संतुष्ट है. जनता चुनाव में हमारे गठबंधन को ही वोट देगी.'

Advertisement
Advertisement